ब्रेकअप का फ्रस्ट्रेशन ऐसे निकालें बाहर! एक्ट्रेस ने बताया यूनिक तरीका
Hindi

ब्रेकअप का फ्रस्ट्रेशन ऐसे निकालें बाहर! एक्ट्रेस ने बताया यूनिक तरीका

CTRL के प्रमोशन में व्यस्त अनन्या पांडे
Hindi

CTRL के प्रमोशन में व्यस्त अनन्या पांडे

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी थ्रिलर फिल्म 'CTRL' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसे लेकर हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए हैं।

Image credits: Social Media
अनन्या पांडे ने बताया ब्रेकअप से निपटने का यूनिक तरीका
Hindi

अनन्या पांडे ने बताया ब्रेकअप से निपटने का यूनिक तरीका

अनन्या पांडे ने इंटरव्यू में ब्रेकअप से निपटने का यूनिक तरीका बताया है । उनकी मानें तो इस प्रैक्टिस ने उन्हें फ्रस्ट्रेशन को बाहर निकालने और रिश्ते में मूव ऑन करने में मदद की है।

Image credits: Social Media
ब्रेकअप से निपटने के लिए क्या करती थीं अनन्या पांडे
Hindi

ब्रेकअप से निपटने के लिए क्या करती थीं अनन्या पांडे

अनन्या ने Galatta India से बातचीत में बताया कि वे ब्रेकअप से निपटने के लिए अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की तस्वीर जलाती थीं और इससे उन्हें बेहद राहत मिलती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनन्या पांडे बोलीं- यह फ्रस्ट्रेशन निकालने का बेहतर तरीका है

बकौल अनन्या, "अब ऐसा नहीं करती, लेकिन मैंने किया है। धरती पर मैं अकेली ऐसी नहीं हूं, जिसने ऐसा किया है। कई लोग कर चुके हैं। यह आपके फ्रस्ट्रेशन को निकालने का बेहतर तरीका है।"

Image credits: Social Media
Hindi

उदासी से कैसे निपटती हैं अनन्या पांडे?

जब यह सवाल किया गया तो अनन्या ने कहा, "बस इससे निपट लो। कुछ भी परमानेंट नहीं है। आप इसे समझ लेंगे। चीजें बेहतर हो जाएंगी। और यही जानना काफी है।"

Image credits: Social Media
Hindi

किसे डेट कर रही हैं अनन्या पांडे?

कभी चर्चा थी कि अनन्या आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। लेकिन दोनों ने पुष्टि नहीं की। ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो वे शिकागो बेस्ड पूर्व मॉडल वॉकर ब्लांको के साथ रिश्ते में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनन्या पांडे की नई फिल्म 'CTRL'

'CTRL' डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म है, जो 4 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज हो गई है। फिल्म में अनन्या पांडे के अलावा विहान सम्राट और अपारशक्ति खुराना की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

पति से अलग हुई Natasa Stankovic कर रही खूब मजे, बिकिनी लुक वायरल, PIX

रिलीज से पहले ही OTT पर बिकी 'सिंघम अगेन'! जानिए किसने कितने में खरीदी

कौन था Sholay का सबसे महंगा एक्टर, कितनी थी 'जय-वीरू', 'गब्बर' की फीस!

ऐश्वर्या राय 4 महीने में रख पाई थीं बेटी का नाम, जानिए आराध्या का मतलब