अंदाज़ टाइटल से बॉलीवुड में 1949 से 2003 तक 4+1 फिल्में बन चुकी हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।
पहली बार अंदाज़ नामक फ़िल्म 1949 में रिलीज़ हुई थी । राज कपूर, दिलीप कुमार और नरगिस ने जैसे स्टार को देखने दर्शक टूट पड़े थे ।
आज़ादी के बाद सालों में अंदाज़ टाइटल के नाम से बनीे मूवी उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी ।
साल 1971 में एक बार फिर अंदाज़ टाइटल से एक और फिल्म रिलीज़ हुई थी। इसमें शम्मी कपूर और हेमा मालिनी लीड रोल में थे।
अदांज़ फिल्म का गाना जिंदगी एक सफर है सुहाना ब्लॉबस्टर साबित हुआ था। इस सॉन्ग को देखने के लिए लोग बार- बार थिएटर जाते थे।
1994 में डेविड धवन ने अनिल कपूर, जूही चावला और करिश्मा कपूर को लेकर अंदाज़ बनाई। ये कॉमेडी ड्रामा भी हिट साबित हुई थी।
अंदाज़ ने करिश्मा कपूर को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। अनिल और जूही भी स्टारडाम के ऊंचाई पर पहुंच गए थे।
साल 2003 में राज कंवर के डायरेक्शन में अंदाज़ फिल्म बनाई गई थी। इसके सभी गाने सुपरहिट हुए थे। फिल्म भी बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
नई अंदाज में अक्षय कुमार के साथ दो ब्यूटी क्वीन लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा थीं। तीनों एक्टर के सितारे बुलंदी पर पहुंच गए थे।
1994 की कॉमेडी अंदाज़ अपना अपना भले ही रिलीज होने पर सुपरहिट नहीं हुई थी। लेकिन बाद के सालों में इसने ज़बरदस्त कामयाबी हासिल की
अंदाज़ अपना- अपना ने सलमान खान और आमिर खान को स्टार बना दिया था।