Animal का एक साल, भाभी नं 1 और 2 को याद आया वो सीन ?
Bollywood Dec 02 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
1 दिसंबर 2023 की रिलीज हुई थी एनिमल
एनिमल की रिलीज को पूरा एक साल हो गया है। बीते साल 1 दिसंबर को रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना,तृप्ति डिमरी स्टारर मूवी रिलीज हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
रश्मिका मंदाना ने याद की एनिमल की रिलीज
एनिमल का पूरा एक साल होने पर रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल ने फिल्म के बारे में बात की ।
Image credits: instagram
Hindi
फैंस ने बुलाया- भाभी नंबर 1
एनिमल में रश्मिका ने रणवीर कपूर की वाइफ गीतांजलि का किरदार निभाया था। इससे पहले वे नेशनल क्रश के रूप में पहचान बना चुकी थी।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल ने रश्मिका मंदाना का आगे बढाया करियर
इंस्टाग्राम पर रश्मिका ने फिल्म में अपने सीन के वीडियो शेयर किए, उन्होंने लिखा, "दिसंबर रियल में मेरे लिए बहुत खास रहा है, धन्यवाद...
Image credits: instagram
Hindi
तृप्ति डिमरी ने शेयर की बीटीएस पिक्स
तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर एनिमल के सेट से बीटीएस तस्वीरें भी कीं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ऐसा लगता है जैसे कल ही #1yeartoanimal हो।"
Image credits: Social Media
Hindi
तृप्ति डिमरी बनीं भाभी नंबर 2
एनिमल की रिलीज के बाद तृप्ति डिमरी रातों-रात स्टार बन गईं थीं। फैंस उन्हें अब भाभी नंबर 2 बुलाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जमाल कुडु गाने में छा गए बॉबी देओल
फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन अबरार के किरदार से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया थी। सिर पर गिलास रखकर जमाल कुडु गाने पर उनका डांस सोशल मीडिय पर वायरल हुआ था।''
Image credits: twitter
Hindi
एनिमल ने कराई बॉबी देओल की वापसी
बॉबी देओल ने एनिमल मूवी की जर्नी के लिए कहा कि इस मूवी ने मुझे एक बार फिर फैंस के करीब ला दिया। मुझे उम्मीद से ज्यादा प्यार मिला है।