Hindi

90s की 7 टॉप हीरोइनों की बेटियां, खूबसूरती में मां को भी दे रहीं टक्कर

1990s की एक्ट्रेसेस अब भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनकी बेटियां जवान हो चुकी हैं और खूबसूरती के मामले में उन पर भी भारी पड़ने लगी हैं। जानिए ऐसी ही 7 एक्ट्रेस के बारे में...

Hindi

मधु शाह की बेटियां अमेया और किया

'फूल और कांटे' जैसी फिल्मों की हीरोइन मधु शाह (55) की दो बेटियां हैं अमेया और किया। दोनों ही फिल्मों में आने के लिए लगभग रेडी हो चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

काजोल की बेटी निसा देवगन

काजोल (50) की बेटी निसा देवगन 21 साल की हो चुकी हैं और खूबसूरती और बोल्डनेस में अपनी मां को टक्कर देती नज़र आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी

रवीना टंडन (52) की बेटी का नाम राशा थडानी है, वे 19 साल की हो चुकी हैं और अगले साल रिलीज होने वाली 'आज़ाद' से फिल्मों में कदम रख रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

महिमा चौधरी की बेटी आर्यना चौधरी

महिमा चौधरी(51) की बेटी आर्यना चौधरी 17 साल की हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जूही चावला की बेटी जानवी मेहता

जूही चावला(57) की बेटी जानवी मेहता 23 साल की हो चुकी हैं और हाल ही में आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनकी मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर

करिश्मा कपूर (50) की बेटी का नाम समायरा कपूर है और वे 19 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड पार्टियों में वे अपनी मां के साथ शामिल होती हैं और खूबसूरती में उन पर भारी पड़ती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा शिरोड़कर की बेटी अनुष्का रंजीत

'गोपी किशन' जैसी फिल्मों की हीरोइन शिल्पा शिरोड़कर (51) की बेटी अनुष्का रंजीत 21 साल की हो गई हैं। शिल्पा 'बिग बॉस' में नज़र आ रही हैं और वहां अक्सर वे बेटी को याद करती दिखती हैं।

Image credits: Instagram

सबसे महंगे बिके इन 10 फिल्मों के टिकिट, 3 BOX OFFICE पर हुईं महाफ्लॉप

SRK के गाने पर इंटरनेशनल सिंगर Dua Lipa ने उड़ाया गर्दा,सुहाना बनी फैन

झटके में होटल की 3 माह की कमाई..इतनी महंगी थी प्रियंका चोपड़ा की शादी!

10 PHOTOS में करें प्रियंका चोपड़ा के 166Cr के आलीशान बंगले का टूर