90s की 7 टॉप हीरोइनों की बेटियां, खूबसूरती में मां को भी दे रहीं टक्कर
1990s की एक्ट्रेसेस अब भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनकी बेटियां जवान हो चुकी हैं और खूबसूरती के मामले में उन पर भी भारी पड़ने लगी हैं। जानिए ऐसी ही 7 एक्ट्रेस के बारे में...
Bollywood Dec 02 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
मधु शाह की बेटियां अमेया और किया
'फूल और कांटे' जैसी फिल्मों की हीरोइन मधु शाह (55) की दो बेटियां हैं अमेया और किया। दोनों ही फिल्मों में आने के लिए लगभग रेडी हो चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
काजोल की बेटी निसा देवगन
काजोल (50) की बेटी निसा देवगन 21 साल की हो चुकी हैं और खूबसूरती और बोल्डनेस में अपनी मां को टक्कर देती नज़र आती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी
रवीना टंडन (52) की बेटी का नाम राशा थडानी है, वे 19 साल की हो चुकी हैं और अगले साल रिलीज होने वाली 'आज़ाद' से फिल्मों में कदम रख रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
महिमा चौधरी की बेटी आर्यना चौधरी
महिमा चौधरी(51) की बेटी आर्यना चौधरी 17 साल की हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जूही चावला की बेटी जानवी मेहता
जूही चावला(57) की बेटी जानवी मेहता 23 साल की हो चुकी हैं और हाल ही में आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनकी मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर
करिश्मा कपूर (50) की बेटी का नाम समायरा कपूर है और वे 19 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड पार्टियों में वे अपनी मां के साथ शामिल होती हैं और खूबसूरती में उन पर भारी पड़ती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिल्पा शिरोड़कर की बेटी अनुष्का रंजीत
'गोपी किशन' जैसी फिल्मों की हीरोइन शिल्पा शिरोड़कर (51) की बेटी अनुष्का रंजीत 21 साल की हो गई हैं। शिल्पा 'बिग बॉस' में नज़र आ रही हैं और वहां अक्सर वे बेटी को याद करती दिखती हैं।