Hindi

SRK के गाने पर इंटरनेशनल सिंगर Dua Lipa ने उड़ाया गर्दा,सुहाना बनी फैन

Hindi

ग्लोबल स्टार हैं दुआ लीपा

इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा ( Dua Lipa ) ने मुंबई कॉन्सर्ट में अपनी परफॉरमेंस से समां बांध दिया ।

Image credits: @Dua Lipa
Hindi

लेविटेटिंग ( Levitating ) के साथ बादशाह के गाने का किया मैशअप

दुआ लीपा ने अपने सुपरहिट सॉन्ग लेविटेटिंग पर परफॉरमेंस दी थी, इसके साथ उन्होने शाहरुख खान के गानों को मैशअप किया था।

Image credits: @Dua Lipa
Hindi

दुआ लीपा ने दिल तो पागल है के गाने पर लगाए ठुमके

दुआ लीपा का शाहरुख खान के गाने पर दी गई परफरमेंस का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Image credits: @Dua Lipa
Hindi

दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़

ग्लोबल सेंसेशन बनी दुआ लीपा ने शनिवार, 30 नवंबर, 2024 को मुंबई में धमाकेदार परफॉरमेंस दी थी। इसके बाद तो उनके फैंस बेकाबू ही हो गए ।

Image credits: @Dua Lipa
Hindi

बॉलीवुड में एसआरके को करती हैं पसंद

कॉन्सर्ट के बाद दुआ लीपा से बॉलीवुड में उनके फेवरेट स्टार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया।

Image credits: @Dua Lipa
Hindi

दुआ लीपा ने की थी किंग खान से मुलाकात

ये कोई पहला मौका नहीं है जब दुआ लीपा ने शाहरुख खान के प्रति अपना प्यार जताया हो, साल 2019 में उन्होंने जवान एक्टर से मुलाकात करके उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।

Image credits: @Dua Lipa
Hindi

सुहाना खान भी है दुआ लीपा की फैन

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी दुआ लीपा के मुंबई कॉन्सर्ट की जमकर तारीफ की है। 

Image credits: @Dua Lipa

झटके में होटल की 3 माह की कमाई..इतनी महंगी थी प्रियंका चोपड़ा की शादी!

10 PHOTOS में करें प्रियंका चोपड़ा के 166Cr के आलीशान बंगले का टूर

वो सुपरस्टार जो पैदल वैष्णो देवी की सीढ़ियां चढ़ा,डब्बा लेकर गया Toilet

एक फिल्म से IDEA ले बनाई 2 मूवी, एक HIT, दूसरी ने किया हीरो को बर्बाद