SRK के गाने पर इंटरनेशनल सिंगर Dua Lipa ने उड़ाया गर्दा,सुहाना बनी फैन
Bollywood Dec 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@Dua Lipa
Hindi
ग्लोबल स्टार हैं दुआ लीपा
इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा ( Dua Lipa ) ने मुंबई कॉन्सर्ट में अपनी परफॉरमेंस से समां बांध दिया ।
Image credits: @Dua Lipa
Hindi
लेविटेटिंग ( Levitating ) के साथ बादशाह के गाने का किया मैशअप
दुआ लीपा ने अपने सुपरहिट सॉन्ग लेविटेटिंग पर परफॉरमेंस दी थी, इसके साथ उन्होने शाहरुख खान के गानों को मैशअप किया था।
Image credits: @Dua Lipa
Hindi
दुआ लीपा ने दिल तो पागल है के गाने पर लगाए ठुमके
दुआ लीपा का शाहरुख खान के गाने पर दी गई परफरमेंस का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Image credits: @Dua Lipa
Hindi
दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़
ग्लोबल सेंसेशन बनी दुआ लीपा ने शनिवार, 30 नवंबर, 2024 को मुंबई में धमाकेदार परफॉरमेंस दी थी। इसके बाद तो उनके फैंस बेकाबू ही हो गए ।
Image credits: @Dua Lipa
Hindi
बॉलीवुड में एसआरके को करती हैं पसंद
कॉन्सर्ट के बाद दुआ लीपा से बॉलीवुड में उनके फेवरेट स्टार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया।
Image credits: @Dua Lipa
Hindi
दुआ लीपा ने की थी किंग खान से मुलाकात
ये कोई पहला मौका नहीं है जब दुआ लीपा ने शाहरुख खान के प्रति अपना प्यार जताया हो, साल 2019 में उन्होंने जवान एक्टर से मुलाकात करके उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।
Image credits: @Dua Lipa
Hindi
सुहाना खान भी है दुआ लीपा की फैन
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी दुआ लीपा के मुंबई कॉन्सर्ट की जमकर तारीफ की है।