वो सुपरस्टार जो पैदल वैष्णो देवी की सीढ़ियां चढ़ा,डब्बा लेकर गया Toilet
Hindi

वो सुपरस्टार जो पैदल वैष्णो देवी की सीढ़ियां चढ़ा,डब्बा लेकर गया Toilet

शबाना आजमी ने राजेश खन्ना को किया याद
Hindi

शबाना आजमी ने राजेश खन्ना को किया याद

शबाना आज़मी ने अवतार फिल्म की शूटिंग का रोमांचक किस्सा बयां किया है। रेडियो नशा के साथ बात करते हुए उन्होंने उस समय के हालातों को बताया।

Image credits: social media
बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार
Hindi

बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार

राजेश खन्ना को जो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार' हैं, उनके ऊपर लड़कियां जान देने तैयार रहती थीं। वे उनकी कार के टायर की धूल से मांग भर लेती थी।

Image credits: instagram
शबाना आज़मी ने बताया राजेश खन्ना का किस्सा
Hindi

शबाना आज़मी ने बताया राजेश खन्ना का किस्सा

राजेश खन्ना जैसा इतना बड़ा स्टार फिल्मों को रियलस्टिक बनाने के लिए क्या कर सकता है, इसका खुलासा शबाना आजमी ने हाल ही के इंटरव्यू में किया है।

Image credits: instagram
Hindi

अवतार फिल्म का किस्सा

शबाना आज़मी ने साल 1983 की फिल्म अवतार में उनके साथ काम किया था, इसकी शूटिंग के लिए वे और राजेश खन्ना पैदल ही वैष्णो देवी मंदिर चढ़े थे।

Image credits: social media
Hindi

शबाना ने बताई राजेश खन्ना की सिंपलसिटी

शबाना आजमी जो उस समय ज्यादा पॉप्युलर नहीं थी, उन्होंने एक सुपरस्टार के डेडीकेशन के बारे में बताया है। 

Image credits: social media
Hindi

वैष्णो देवी मंदिर की पैदल ही होती थी चढ़ाई

"अवतार के लिए 'चलो बुलावा आया है' की शूटिंग के दौरान कोई हेलीकॉप्टर सेवा नहीं थी, इसलिए मंदिर तक पहुंचने के लिए ट्रेक करना पड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

पैदल चढ़े 5200 फीट की ऊंचाई

शबाना ने बताया कि वे लोग कई-कई घंटे ऊंचाई पर चढ़ते थे। इस बीच राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार कॉमन टॉयलेट में डालडा का डिब्बा लेकर लाइन में लग जाता था।

Image credits: social media
Hindi

धर्मशाला में नहीं था पलंग का भी इंतजाम

वैष्णो देवी मंदिर की धर्मशाला में राजेश खन्ना और पूरे क्रू को जमीन पर ही सोना पड़ा, 10 कंबल ओढ़ने के बाध ठंड नहीं मिटती थी।

Image credits: social media
Hindi

छोटा- बड़ा का नहीं था भेद

 शबाना ने कहा कि "उस समय, राजेश खन्ना ऐसा नहीं कह सकते थे, 'मैं एक सुपरस्टार हूं।' हम सभी पूरी टीम की तरह काम करते थे। 

Image credits: social media
Hindi

अवतार ने राजेश खन्ना के करियर को संभाला

अवतार से पहले राजेश खन्ना का करियर नीचे आ रहा था, लेकिन 1970 के दशक के अंत में इस फिल्म ने एक बार फिर उनकी वापसी करा दी थी।

Image credits: social media

एक फिल्म से IDEA ले बनाई 2 मूवी, एक HIT, दूसरी ने किया हीरो को बर्बाद

8 बॉलीवुड विलेन की खूबसूरत पत्नियां, 3 हैं एक्ट्रेस तो एक करती ये काम

अमिताभ-जया का वो 2 Min का सीन, 23 दिन कैमरामैन को तक छूटे पसीने

Pushpa 2 ही नहीं DEC 2024 में आ रहीं 8 धांसू मूवी, Amir khan भी तैयार