शबाना आज़मी ने अवतार फिल्म की शूटिंग का रोमांचक किस्सा बयां किया है। रेडियो नशा के साथ बात करते हुए उन्होंने उस समय के हालातों को बताया।
राजेश खन्ना को जो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार' हैं, उनके ऊपर लड़कियां जान देने तैयार रहती थीं। वे उनकी कार के टायर की धूल से मांग भर लेती थी।
राजेश खन्ना जैसा इतना बड़ा स्टार फिल्मों को रियलस्टिक बनाने के लिए क्या कर सकता है, इसका खुलासा शबाना आजमी ने हाल ही के इंटरव्यू में किया है।
शबाना आज़मी ने साल 1983 की फिल्म अवतार में उनके साथ काम किया था, इसकी शूटिंग के लिए वे और राजेश खन्ना पैदल ही वैष्णो देवी मंदिर चढ़े थे।
शबाना आजमी जो उस समय ज्यादा पॉप्युलर नहीं थी, उन्होंने एक सुपरस्टार के डेडीकेशन के बारे में बताया है।
"अवतार के लिए 'चलो बुलावा आया है' की शूटिंग के दौरान कोई हेलीकॉप्टर सेवा नहीं थी, इसलिए मंदिर तक पहुंचने के लिए ट्रेक करना पड़ा।
शबाना ने बताया कि वे लोग कई-कई घंटे ऊंचाई पर चढ़ते थे। इस बीच राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार कॉमन टॉयलेट में डालडा का डिब्बा लेकर लाइन में लग जाता था।
वैष्णो देवी मंदिर की धर्मशाला में राजेश खन्ना और पूरे क्रू को जमीन पर ही सोना पड़ा, 10 कंबल ओढ़ने के बाध ठंड नहीं मिटती थी।
शबाना ने कहा कि "उस समय, राजेश खन्ना ऐसा नहीं कह सकते थे, 'मैं एक सुपरस्टार हूं।' हम सभी पूरी टीम की तरह काम करते थे।
अवतार से पहले राजेश खन्ना का करियर नीचे आ रहा था, लेकिन 1970 के दशक के अंत में इस फिल्म ने एक बार फिर उनकी वापसी करा दी थी।