Animal स्टार का छोटा भाई है सुपर फ्लॉप, जीता है लग्जीरियस लाइफ
Bollywood Nov 29 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
एनिमल स्टार अनिल कपूर के भाई हैं संजय कपूर
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) एनिमल स्टार अनिल कपूर के छोटे भाई हैं। उन्होंने साल 1995 में फिल्म 'प्रेम' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी।
Image credits: social media
Hindi
माधुरी दीक्षित ले गईं पूरा क्रेडिट
संजय कपूर इसके बाद माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'राजा' में नजर आए थे। ये फिल्म हिट हुई थी, लेकिन ज्यादातर क्रेडिट माधुरी को ही मिला था ।
Image credits: social media
Hindi
प्रिया गिल, सुष्मिता सेन के साथ हिट रही सिर्फ तुम
यह फिल्म 1996 में संजय कपूर की मूवी सिर्फ तुम रिलीज हुई थी। ये तमिल फिल्म कधल कोट्टई की रीमेक थी। ये मूवी सुपर डुपर हिट हुई थी । इसके गाने आज भी सुने जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
भतीजे को लेकर बनाई फिल्म
संजय कपूर ने साल 2015 में अर्जुन कपूर को लेकर 'तेवर' मूवी बनाई थी । ये मूवी फ्लॉप हो गई थी । इसके बाद उन्होंने साल 2020 में 'इट्स माई लाइफ' भी प्रोड्यूस की थी ।
Image credits: instagram
Hindi
एक्टिंग में फिर एक्टिव हुए संजय कपूर
संजय कपूर ने एक बार फिर एक्टिंग में वापस की है। उन्होंने 'ब्लडी डैडी' 'फेम गेम' 'लस्ट स्टोरी' में काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
संजय कपूर जीते हैं लग्जीरियल लाइफ
संजय कपूर बीते 25 साल से कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं। उनकी प्रोड्यूस फिल्में भी फ्लॉप हुई हैं। बावजूद इसके संजय कपूर लग्जरी लाइफ जीते हैं।
Image credits: social media
Hindi
संजय कपूर की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर की नेटवर्थ 70 से 75 करोड़ रुपये है। आलीशान घर के उनके गैराज में कई लग्जीरियस कारें भी मौजूद हैं।
Image credits: social media
Hindi
संजय कपूर का प्रोडक्शन कंपनी
संजय कपूर का अपने प्रोडक्शन हाउस ( संजय कपूर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) के बैनर तले फिल्मों का निर्माण करते हैं।