Anupamaa Big Dhamaka: श्रुति को शादी के लिए ऐसे प्रपोज करेगा अनुज
Bollywood Mar 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज ने खोली तोषू की पोल
'अनुपमा' में ड्रामे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा जेल की हवा खाकर बाहर आ गई है। वहीं अनुज को तोषू के खिलाफ सबूत भी मिल गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को इस वजह से आया गुस्सा
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा को तोषू की चोरी के बारे में बताएगा। ये सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और वो गुस्से में आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रोएगी अनुपमा
अनुज, अनु को वो सीसीटीवी फुटेज भेजेगा, जिसमें तोषू, अनु के बैग में चोरी वाला नेकलेस डाल देता है। ये देखकर अनुपमा टूट जाएगी और सड़क पर खूब रोने लगेगी और तभी वहां पर यशदीप आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से यशदीप हो जाएगा हैरान
इस मौके पर अनु, यशदीप को बताएगी कि चोर मिल गया और फिर वो यशदीप को वीडियो दिखाएगी। ये देखकर यशदीप भी हैरान हो जाएगा। इसके बाद अनुपमा, तोषू द्वारा गुंडों से पैसे लेने की बात बताएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा मारेगी तोषू को थप्पड़
फिर अनुपमा, तोषू के घर जाएगी और उसे वीडियो दिखाकर जोरदार थप्पड़ मारेगी और उसे खूब सुनाएगी और कहेगी कि तू चल और पुलिस स्टेशन में अपना गुनाह कबूल कर।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज रखेगा श्रुति का खूब ख्याल
अनुज इंडिया में श्रुति का ध्यान रखेगा और साथ ही इवेंट में हुई अनु की गिरफ्तारी का बताएगा। अनुज को श्रुति के डिप्रेशन में जाने का डर होगा, इसी वजह से वो श्रुति का खूब ख्याल रखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से आध्या होगी खुश
इतना ही नहीं अनुज, श्रुति से शादी की बात भी करेगा और कहेगा कि हम उसी दिन शादी करेंगे। जब तुम्हारे मां-पापा ने तय किया था।' ये सुनकर आध्या खुश हो जाएगी।