Tamannaah Bhatia नहीं, इस एक्ट्रेस पर आया था Vijay Verma का दिल
Bollywood Mar 15 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
विजय वर्मा स्टारर मर्डर मुबारक हुई रिलीज़
मर्डर मुबारक स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करा दी गई है । मूवी मेंपंकज त्रिपाठी, सारा अली खान,विजय वर्मा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल निभाए हैं।
Image credits: social media
Hindi
करिश्मा कपूर और विजय वर्मा शेयर करेंगे स्क्रीन
विजय वर्मा अपनी को- एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Image credits: social media
Hindi
विजय वर्मा की कपूर सिस्टर्स के साथ क्लोज फैंडशिप
तमन्ना भाटिया के बॉय फ्रेंड विजय वर्मा करीना और करिश्मा कपूर के बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों सिस्टर्स के साथ एक्टर ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
विजय वर्मा ने बताया अपना क्रश
सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में, विजय वर्मा ने खुलासा किया कि इसमें से एक बहन के लिए वे वन साइडेड प्यार करते थे।
Image credits: social media
Hindi
करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन हैं विजय वर्मा
जाने जान में करीना कपूर और मर्डर मुबारक में करिश्मा के साथ काम करने के बारे में विजय वर्मा ने खुलकर अपनी बात रखी है।
Image credits: social media
Hindi
करीना कपूर से करने लगे थे प्यार !
विजय वर्मा ने कहा, "फिल्म जाने जान के दौरान करीना से में बेहद अट्रेक्ट था। ये बिल्कुल वन साइडेड लव की तरह था।
Image credits: social media
Hindi
करिश्मा कपूर से ऐसे बढ़ी दोस्ती
विजय वर्मा ने करिश्मा के बारे में कहा, मर्डर मिस्ट्री में हमने बहुत समय साथ में बिताया, हमें इस दौरान साथ घूमने का मौका मिला और हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए।
Image credits: social media
Hindi
विजय वर्मा और करिश्मा कपूर हैं बेस्ट फ्रेंड
विजय वर्मा ने बताया कि वे करिश्मा कपूर के काफी पहले से फैन हैं, मर्डर मुबारक के बाद हमार बीच अच्छी बॉंडिंग है।