Hindi

अनुराग कश्यप हैं कंट्रोवर्सी किंग, मोदी सरकार के खिलाफ हैं मुखर

Hindi

अनुराग कश्यप का बर्थडे

 फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का जन्म 10 सितंबर 1972 को गोरखपुर में हुआ था । वे  रविवार को अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi

अनुराग कश्यप ने कल्कि कोचलीन से की शादी

अनुराग कश्यप ने दो शादियां की हैं, उन्होंने एक्ट्रेस   कल्कि कोचलीन के साथ साल 2011 में शादी की थी, हालांकि 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था

Image credits: kalki koechlin instagram
Hindi

आरती बजाज के साथ 12 साल तक चला रिश्ता

इससे पहले साल 1997 में उन्होंने आरती बजाज से शादी की थी । दोनों ने 2009 में तलाक ले लिया था । दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आलिया कश्यप है। 

Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi

मोदी सरकार के खिलाफ बेहद मुखर हैं अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप को उदारवादी विचारधारा का माना जाता है। वे मोदी सरकार के खिलाफ बड़े ही मुखर होकर बयान देते हैं।

Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi

पीम मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट

अनुराग ने CAA के खिलाफर विवादित ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि "हमारा प्रधान सेवक, हमारा प्रधानमंत्री , जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूंगा है और इमोशन से परे है।

Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi

पीएम मोदी को बताया था नौटंकीबाज

अनुराग ने कहा था वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है, बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है। उसको न दिखाई दे रहा है, न सुनाई दे रहा है, वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है."।

Image credits: Anurag Kashyap instagram
Hindi

अनुराग कश्यप ने बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले अनुराग कश्यप ने आरोप लगाया कि 'सरकार के सपोर्ट से असामाजिक तत्व दंगा शुरु करते हैं और फिर बेगुनाह जनता पर पुलिस टूट पड़ती है.'।

Image credits: Anurag Kashyap instagram

इन 10 फिल्मों को पछाड़ सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली मूवी बनी SRK की जवान

देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म Gadar 2 के निशाने पर अब SRK की पठान

तो इसलिए खुद से आधी उम्र की हीरोइनों संग काम करते हैं शाहरुख खान ?

गणेश चतुर्थी पर दिखना है स्टाइलिश है, तो कॉपी करें एक्टर्स के यह लुक्स