Hindi

AR रहमान की तरह सुपर-डुपर HIT हैं साढ़ू भाई, ऐसे करते हैं तगड़ी कमाई

Hindi

बॉलीवुड म्यूजिशियन चर्चा में

इन दिनों बॉलीवुड के सबसे नामी संगीतकार एआर रहमान चर्चा में हैं। रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का तलाक हो गया है। इसी बीच आपको रहमान के साढ़ू भाई के बारे में बता रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कौन हैं एआर रहमान के साढ़ू भाई

एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो तीन बहनें हैं। उनकी एक बहन मेहरुन्निसा ने साउथ एक्टर राशिन रहमान से शादी की है, जो रिश्ते में रहमान के साढ़ू भाई लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

200 फिल्मों में किया है राशिन रहमान ने काम

राशिन रहमान ने अपने अब तक के करियर में तकरीबन 200 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम, तमिल,तेलुगु के साथ हिंदी फिल्म भी की है।

Image credits: instagram
Hindi

राशिन रहमान करते हैं तगड़ी कमाई

आपको बता दें कि राशिन रहमान भी एआर रहमान की तरह सुपर-डुपर हिट हैं। वे फिल्मों के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राशिन रहमान का डेब्यू

राशिन रहमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म कूदेविडे से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें केरल स्टेट का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।

Image credits: instagram
Hindi

राशिन रहमान की फिल्में

राशिन रहमान ने कंदु कंडारिंजू, उपहारम, थम्मिल थम्मिल, चिलंबू, पूमुखप्पडियिल निन्नेयुम काथु, कूडनयम कट्टू, पप्पन प्रियप्पेट्टा पप्पन सहित कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड फिल्म गणपत में राशिन रहमान

राशिन रहमान ने 2023 में आई टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत में भी काम किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।

Image credits: instagram

बॉलीवुड के 8 सबसे लंबे गाने, हैरान करने वाली है आखिरी सॉन्ग की टाइमिंग

दिलीप कुमार से AR रहमान बनने की दिलचस्प कहानी, क्यों बदला धर्म और नाम?

ये हैं बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे Singers, जानें NO. 1 पर कौन?

कौन हैं बॉलीवुड के सबसे कम हाइट वाले सिंगर्स? चौंकाने वाला है 8वां नाम