दुनियाभर में फेमस सिंगर-म्यूजिशियन एआर रहमान इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। वजह है पत्नी सायरा बानो से तलाक। मंगलवार को ही रहमान-सायरा तलाक लेने की घोषणा की।
एआर रहमान की तलाक की खबरों के बीच आपको उनसे जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
आपको जानकार हैरानी होगी कि एआर रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ। उन्होंने 23 साल की उम्र में अपना धर्म बदला और मजहब-ए-इस्लाम कुबूल किया था।
बात एआर रहमान के असली नाम की करें तो वो है दिलीप कुमार। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपना पसंद नहीं था। धर्म बदलने से पहले ही उन्होंने अपना नाम चेंज करने की सोची थी।
ज्योतिषि से इस्लामिक नाम रखने की सलाह मिली थी और दो नाम अब्दुल रहमान-अब्दुल रहीम मिले। उन्हें रहमान पसंद आया। मां के कहने पर रहमान के आगे अल्लाह रखा लगाया और वे AR रहमान बन गए।
एआर रहमान ने बताया था कि पिता को कैंसर था और एक सूफी ने उनका इलाज किया था। जब दोबारा उनसे मुलाकात हुई तो वे उनकी बातों से इम्प्रेस हुए। इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म कुबूल किया।
एआर रहमान ने रोजा, ताल, जीन्स, पुकार, लगान, मंगल पांडे, स्वदेश, जोधा अकबर, गजनी, रंगीला, दिल से, बॉम्बे, जाने तू या जाने ना सहित कई फिल्मों में संगीत दिया है।