दिलीप कुमार से AR रहमान बनने की दिलचस्प कहानी, क्यों बदला धर्म और नाम?
Bollywood Nov 21 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सुर्खियों में एआर रहमान
दुनियाभर में फेमस सिंगर-म्यूजिशियन एआर रहमान इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। वजह है पत्नी सायरा बानो से तलाक। मंगलवार को ही रहमान-सायरा तलाक लेने की घोषणा की।
Image credits: instagram
Hindi
एआर रहमान से जुड़े फैक्ट्स
एआर रहमान की तलाक की खबरों के बीच आपको उनसे जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मुस्लिम नहीं हिंदू हैं एआर रहमान
आपको जानकार हैरानी होगी कि एआर रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ। उन्होंने 23 साल की उम्र में अपना धर्म बदला और मजहब-ए-इस्लाम कुबूल किया था।
Image credits: instagram
Hindi
क्या है एआर रहमान का असली नाम
बात एआर रहमान के असली नाम की करें तो वो है दिलीप कुमार। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपना पसंद नहीं था। धर्म बदलने से पहले ही उन्होंने अपना नाम चेंज करने की सोची थी।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसे पड़ा एआर रहमान नाम
ज्योतिषि से इस्लामिक नाम रखने की सलाह मिली थी और दो नाम अब्दुल रहमान-अब्दुल रहीम मिले। उन्हें रहमान पसंद आया। मां के कहने पर रहमान के आगे अल्लाह रखा लगाया और वे AR रहमान बन गए।
Image credits: instagram
Hindi
एआर रहमान ने क्यों बदला धर्म
एआर रहमान ने बताया था कि पिता को कैंसर था और एक सूफी ने उनका इलाज किया था। जब दोबारा उनसे मुलाकात हुई तो वे उनकी बातों से इम्प्रेस हुए। इसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म कुबूल किया।
Image credits: instagram
Hindi
एआर रहमान की फिल्में
एआर रहमान ने रोजा, ताल, जीन्स, पुकार, लगान, मंगल पांडे, स्वदेश, जोधा अकबर, गजनी, रंगीला, दिल से, बॉम्बे, जाने तू या जाने ना सहित कई फिल्मों में संगीत दिया है।