Hindi

कौन है वो औरत जिसके आते ही सलमान खान के घर में मच गया था बवाल?

Hindi

सलमान खान की सौतेली मां

सलमान खान की सौतेली मां और सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन 86 साल की हो गईं हैं। हेलन का जन्म 1938 में यांगून, म्यांमार में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

शानदार कैबरे डांसर हेलन

हेलन एक बेहतरीन कैबरे डांसर और एक्ट्रेस रही हैं। हेलन अब फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2012 में आई फिल्म हीरोइन में नजर आईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

1000 फिल्मों में किया हेलन ने काम

हेलन ने अपने 70 साल के फिल्मी करियर में तकरीबन 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हेलन ने फिल्म इंडस्ट्री के हर छोटे-बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

जान बचाकर डिब्रूगढ़ आई थी हेलन

आपको बता दें कि हेलन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान बचाकर बर्मा से डिब्रूगढ़ आईं थीं। काफी मशक्कत के बाद हेलन मुंबई आई और संघर्ष करने के बाद फिल्मों में काम मिला।

Image credits: instagram
Hindi

हावड़ा ब्रिज से मिला हेलन को ब्रेक

1958 में आई फिल्म हावड़ा ब्रिज में हेलन को काम करने का मौका। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलने लगीं। एक वक्त ऐसा भी आया जब हेलन हर दूसरी फिल्म नजर आती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

सलीम खान से मुलाकात

फिल्मों में काम करने के दौरान हेलन की मुलाकात सलीम खान से हुई। सलीम, हेलन के डांस के दीवाने थे। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और प्यार हो गया। 1980 में दोनों ने शादी की।

Image credits: instagram
Hindi

हेलन की वजह से मचा बवाल

सलीम खान पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। हेलन से शादी करने के बाद उनके घर में कोहराम मच गया। पत्नी सहित चारों बच्चों ने विरोध किया था।

Image credits: instagram
Hindi

डिप्रेशन में चली गई थी सलमान खान की मां

पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने पर सलमान खान की मां सलमा डिप्रेशन में चली गई। ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। सलमान, अरबाज-सोहेल, हेलन से बात तक नहीं करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

हेलन को पसंद करने लगे सभी

साथ रहने के दौरान सलमान, अरबाज-सोहेल ने महसूस किया कि जैसा वो हेलन के बारे में सोचते हैं, वो वैसी नहीं है। वो बहुत अच्छी हैं। कुछ वक्त बाद घर का माहौल खुशनुमा हो गया।

Image credits: instagram

बॉलीवुड के 8 सबसे अमीर सिंगर, 1 की दौलत बन जाए 6 BIG बजट फिल्में

जिस साल रिलीज हुई 'करन अर्जुन', उस साल ये थीं 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में

20 साल निभाया साथ, फिर तोड़ दी शादी, कौन हैं ऐसे वो 8 कपल?

बॉलीवुड का सबसे मनहूस टाइटल! जिस पर 3 फिल्म बनीं, तीनों सुपरफ्लॉप