अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी के 19 साल बाद अलग होने का फैसला किया था।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को शादी के 16 साल बाद तलाक दिया था।
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने शादी के 24 साल बाद सीमा सचदेव से तलाक ले लिया था।
शादी के 18 साल बाद कमल हासन ने अपनी दूसरी पत्नी सारिका को तलाक दे दिया था।
अर्जुन रामपाल की मेहर जेसिया संग 1998 में शादी हुई थी। फिर शादी के 21 साल बाद उनका तलाक हो गया।
रति अग्निहोत्री ने बिजनेसमैन अनिल विरमानी से शादी की थी। हालांकि, शादी के 30 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया है।
90 के दशक के पॉपुलर एक्टर कमल सदाना ने शादी के 21 साल बाद पत्नी लीजा जॉन को तलाक दे दिया था।
फेमस म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो से अगल हो गए हैं।
बॉलीवुड का सबसे मनहूस टाइटल! जिस पर 3 फिल्म बनीं, तीनों सुपरफ्लॉप
मुंबई में सेलेब्स ने किया मतदान, MP के एक लड़के ने भी डाला वोट!
वो हीरो, जो आशिक का रोल करते-करते सच में लगा बैठा था हीरोइन से दिल!
कौन है सायरा बानो? जिसने खत्म किया STAR पति से 29 साल पुराना रिश्ता