कौन हैं बॉलीवुड के सबसे कम हाइट वाले सिंगर्स? चौंकाने वाला है 8वां नाम
Bollywood Nov 21 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सबसे कम हाइट वाले सिंगर्स
इस पैकेज में बॉलीवुड के उन सिंगर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी हाइट सबसे कम है। इनमें एक नाम एआर रहमान का भी है, जो इन दिनों पत्नी से तलाक लेने की वजह से चर्चा में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1. एआर रहमान
देश-दुनिया में अपने संगीत और गानों को लेकर फेमस एआर रहमान पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं। बात रहमान की हाइट की करें तो वे 5.5 फीट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. सुनिधि चौहान
सुनिधि चौहान भी अपनी रॉकिंग आवाज की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने कई पॉपुलर गानों को अपनी आवाज दी है। बता दें कि उनकी हाइट 5.5 फीट है।
Image credits: instagram
Hindi
3. कैलाश खेर
सिंगर कैलाश खेर अपनी अनोखी और जुदा आवाज के लिए जानें जाते हैं। देशभर में अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले कैलाश की हाइट 5.3 फीट है।
Image credits: instagram
Hindi
4. तुलसी कुमार
बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज देने वाली तुलसी कुमार की हाइट 5.3 फीट है। बता दें कि तुलसी के गाए कई गाने सुपरहिट रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. श्रेया घोषाल
अपनी मखमली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली श्रेया घोषाल की हाइट 5.3 फीट है। श्रेया आज की तारीख में बॉलीवुड की टॉप मोस्ट सिंगर्स में से एक है।
Image credits: instagram
Hindi
6. हार्ड कौर
पॉपुलर रैपर हार्ड कौर अपनी रॉकिंग स्टाइल के लिए जानी जाती है। बात उनकी हाइट की करें तो वो 5.3 फीट की है।
Image credits: instagram
Hindi
7. मोनाली ठाकुर
संवार लूं... गाने से धूम मचाने वाली मोनाली ठाकुर की हाइट भी काफी कम है। रिपोर्ट्स की मानें तो मोनाली की हाइट 5.1 फीट है।
Image credits: instagram
Hindi
8. नेहा कक्कड़
हाइट के मामले में सिंगर नेहा कक्कड़ का कद सबसे कम है। अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली नेहा की हाइट 5 फीट है।