कौन हैं बॉलीवुड के सबसे कम हाइट वाले सिंगर्स? चौंकाने वाला है 8वां नाम
Hindi

कौन हैं बॉलीवुड के सबसे कम हाइट वाले सिंगर्स? चौंकाने वाला है 8वां नाम

सबसे कम हाइट वाले सिंगर्स
Hindi

सबसे कम हाइट वाले सिंगर्स

इस पैकेज में बॉलीवुड के उन सिंगर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी हाइट सबसे कम है। इनमें एक नाम एआर रहमान का भी है, जो इन दिनों पत्नी से तलाक लेने की वजह से चर्चा में हैं।

Image credits: instagram
1. एआर रहमान
Hindi

1. एआर रहमान

देश-दुनिया में अपने संगीत और गानों को लेकर फेमस एआर रहमान पत्नी सायरा बानो से अलग हो गए हैं। बात रहमान की हाइट की करें तो वे 5.5 फीट हैं।

Image credits: instagram
2. सुनिधि चौहान
Hindi

2. सुनिधि चौहान

सुनिधि चौहान भी अपनी रॉकिंग आवाज की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने कई पॉपुलर गानों को अपनी आवाज दी है। बता दें कि उनकी हाइट 5.5 फीट है।

Image credits: instagram
Hindi

3. कैलाश खेर

सिंगर कैलाश खेर अपनी अनोखी और जुदा आवाज के लिए जानें जाते हैं। देशभर में अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले कैलाश की हाइट 5.3 फीट है।

Image credits: instagram
Hindi

4. तुलसी कुमार

बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज देने वाली तुलसी कुमार की हाइट 5.3 फीट है। बता दें कि तुलसी के गाए कई गाने सुपरहिट रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. श्रेया घोषाल

अपनी मखमली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली श्रेया घोषाल की हाइट 5.3 फीट है। श्रेया आज की तारीख में बॉलीवुड की टॉप मोस्ट सिंगर्स में से एक है।

Image credits: instagram
Hindi

6. हार्ड कौर

पॉपुलर रैपर हार्ड कौर अपनी रॉकिंग स्टाइल के लिए जानी जाती है। बात उनकी हाइट की करें तो वो 5.3 फीट की है।

Image credits: instagram
Hindi

7. मोनाली ठाकुर

संवार लूं... गाने से धूम मचाने वाली मोनाली ठाकुर की हाइट भी काफी कम है। रिपोर्ट्स की मानें तो मोनाली की हाइट 5.1 फीट है।

Image credits: instagram
Hindi

8. नेहा कक्कड़

हाइट के मामले में सिंगर नेहा कक्कड़ का कद सबसे कम है। अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली नेहा की हाइट 5 फीट है।

Image credits: instagram

कौन है वो औरत जिसके आते ही सलमान खान के घर में मच गया था बवाल?

बॉलीवुड के 8 सबसे अमीर सिंगर, 1 की दौलत बन जाए 6 BIG बजट फिल्में

जिस साल रिलीज हुई 'करन अर्जुन', उस साल ये थीं 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में

20 साल निभाया साथ, फिर तोड़ दी शादी, कौन हैं ऐसे वो 8 कपल?