एआर रहमान की पत्नी सायराबानो ने बीते साल आस्कर विनर म्यूजिशियन से अलग होने का दावा करके सनसनी मचा दी थी।
एआर रहमान से अलग रहने का दावा करने वाली पत्नी सायरा बानो ने इस बारे में खुलासा किया कि वे अलग क्यों रह रहे हैं।
ऑस्कर और ग्रैमी विनर संगीतकार ए.आर. रहमान बेचैनी की शिकायत के बाद रिकवरी कर रहे हैं, ऐसे में उनकी पत्नी सायरा रहमान ने प्रायवेसी बनाए रखने की रिक्वेस्ट की है ।
सायरबानो ने मीडिया से कहा है कि वे उन्हें एक्स वाइफ कहकर ना बुलाएं। रविवार को सायरा ने एक वॉयस-नोट के ज़रिए अपनी फीलिग्स शेयर की हैं।
सायराबानो ने रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान 'सलाम' बात की शुरुआत करत हए कहा कि "अस्सलामुअलैकुम.. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
सायराबानो ने कहा किर मुझे खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द था और उनकी एंजियोग्राफी हुई थी, अल्लाह की रहमत से अब वह ठीक हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है"।
सायरा ने आगे बताया, "मैं आप सभी को बताना चाहती हूँ कि हम ऑफीशियल रूप से तलाकशुदा नहीं हैं, हम अभी भी पति-पत्नी हैं।
सायरा ने कहा कि बात बस इतनी है कि हम अलग हो गए हैं क्योंकि पिछले दो सालों से मेरी तबियत ठीक नहीं थी और मैं उसे बहुत ज़्यादा स्टेस नहीं देना चाहती थी लेकिन प्लीज 'एक्स वाइफ' न कहें।
मेरी दुआएँ हमेशा रहमान के साथ हैं और मैं सभी से, खासकर उसनी फैमिली से एक बात कहना चाहती हूँ कि पिलीज उसे बहुत ज़्यादा स्ट्रेस न दें और उसका ख्याल रखें। शुक्रिया, अल्लाह हाफ़िज़"।