AR Rahman से  तलाक नहीं, ना कहें Ex Wife, सायरा ने क्यों किया ये दावा
Hindi

AR Rahman से तलाक नहीं, ना कहें Ex Wife, सायरा ने क्यों किया ये दावा

सायरा ने किया था रहमान से अलग होने का दावा
Hindi

सायरा ने किया था रहमान से अलग होने का दावा

एआर रहमान की पत्नी सायराबानो ने बीते साल आस्कर विनर म्यूजिशियन से अलग होने का दावा करके सनसनी मचा दी थी।

Image credits: Social Media
सायरा ने बताया तलाक का सच
Hindi

सायरा ने बताया तलाक का सच

एआर रहमान से अलग रहने का दावा करने वाली पत्नी सायरा बानो ने इस बारे में खुलासा किया कि वे अलग क्यों रह रहे हैं।

Image credits: @raheemarahman
सा
Hindi

सा

ऑस्कर और ग्रैमी विनर संगीतकार ए.आर. रहमान बेचैनी की शिकायत के बाद रिकवरी कर रहे हैं, ऐसे में उनकी पत्नी सायरा रहमान ने प्रायवेसी बनाए रखने की रिक्वेस्ट की है ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पूर्व पत्नी ना कहें

सायरबानो ने मीडिया से कहा है कि वे उन्हें एक्स वाइफ कहकर ना बुलाएं। रविवार को सायरा ने एक वॉयस-नोट के ज़रिए अपनी फीलिग्स शेयर की हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सायराबानो ने किया अल्लाह का शुक्रिया

सायराबानो ने रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान 'सलाम' बात की शुरुआत करत हए कहा कि "अस्सलामुअलैकुम.. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सायरा ने रहमान की रिकवरी के लिए की दुआ

सायराबानो ने कहा किर मुझे खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द था और उनकी एंजियोग्राफी हुई थी, अल्लाह की रहमत से अब वह ठीक हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है"।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रहमान से नहीं लिया तलाक

सायरा ने आगे बताया, "मैं आप सभी को बताना चाहती हूँ कि हम ऑफीशियल रूप से तलाकशुदा नहीं हैं, हम अभी भी पति-पत्नी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

तो इस वजह से रहमान से अलग रह रहीं सायरा

सायरा ने कहा कि बात बस इतनी है कि हम अलग हो गए हैं क्योंकि पिछले दो सालों से मेरी तबियत ठीक नहीं थी और मैं उसे बहुत ज़्यादा स्टेस नहीं देना चाहती थी लेकिन प्लीज 'एक्स वाइफ' न कहें।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रहमान की खुशी के लिए लिया अलग रहने का फैसला

मेरी दुआएँ हमेशा रहमान के साथ हैं और मैं सभी से, खासकर उसनी फैमिली से एक बात कहना चाहती हूँ कि पिलीज उसे बहुत ज़्यादा स्ट्रेस न दें और उसका ख्याल रखें। शुक्रिया, अल्लाह हाफ़िज़"।

Image credits: SOCIAL MEDIA

अब कहां 90s की सुपरहिट सिंगर? एक गलती और करियर खत्म!

बैंक ने सील कर दी थी संपत्ति! अब इतने करोड़ के मालिक हैं Rajpal Yadav

बिना मेकअप 70+ बॉलीवुड की 8 हीरोइन दिखती ऐसी, क्या पहचान पाए चौथी वाली

Chhaava V/S The Diplomat: विक्की का जलवा, जॉन को दूसरे दिन दी पटकनी