Hindi

पिता की इजाजत के बिना अरबाज़ खान ने की शादी, सलीम खान बोले- ये गुनाह...

Hindi

चर्चा में अरबाज़ खान का दूसरा निकाह

एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से दूरा निकाह कर लिया है। उनकी शादी की खूब चर्चा हो रही है। इस पर अब अरबाज़ के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

'अरबाज़-शुरा ने कोई गुनाह नहीं किया'

न्यूज 18 से बातचीत में सलीम ने कहा, "उन्होंने शादी का फैसला लिया। मेरे हिसाब से ये कोई गुनाह नहीं। मैं उनके लिए खुश हूं। मैंने दूल्हा-दुल्हन के रूप में उन्हें आशीर्वाद दिया है।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलीम खान बोले- मेरी इजाजत की जरूरत नहीं

सलीम खान कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई डिस्कशन की जरूरत थी। वह जवान है। पढ़ा-लिखा और समझदार है। अपने फैसले खुद ले सकता है। मेरी इजाजत की जरूरत नहीं है।"

Image credits: Social Media
Hindi

'अरबाज़ खुश तो किसी चीज की जरूरत नहीं'

बकौल सलीम, "अगर वह खुश ही तो कोई और चीज़ मायने नहीं रखती।उसने बस इतना कहा कि वह शादी करने जा रहा है और मैंने कहा ठीक है।"

Image credits: Social Media
Hindi

किसी की जिंदगी में दखलंदाजी सही नहीं: सलीम खान

सलीम खान कहते हैं, "मुझे लगता है कि किसी की जिंदगी में दखलंदाजी करना सही नहीं है। क्योंकि इससे दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

अर्पिता खान के घर हुई अरबाज़ की निकाह सेरेमनी

अरबाज़ खान की प्राइवेट निकाह सेरेमनी उनकी छोटी बहन अर्पिता खान के बांद्रा(मुंबई) वाले घर से हुई। सेरेमनी में पूरा खान परिवार और उनके करीबी लोग शामिल हुए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अरबाज़ खान की पहली बीवी मलाइका अरोड़ा रहीं

अरबाज़ खान की पहली शादी मॉडल और डांसर मलाइका अरोड़ा से 1998 में हुई थी। 2017 में उनका तलाक हो गया।दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है।

Image credits: Social Media

कभी ठेले पर बेचते थे चने, सुनील दत्त ने बना दिया बॉलीवुड स्टार

मुन्नाभाई बनते-बनते क्यों रह गए शाहरुख़ खान? सुपरस्टार ने खुद बताई वजह

प्रभास-SRK-रणबीर कपूर नहीं तो कौन, जिसके पास है 2000 Cr बजट की फिल्में

कौन सी है 2023 की सबसे महाडिजास्टर फिल्म, जिसने कमाए सिर्फ 1 लाख