बॉलीवुड एक्टर बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ( Ashish Vidyarthi ) 19 जून को 58 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
बीते साल 2023 में उन्होंने 57 साल की उम्र में रूपाली बरूआ से शादी करके सभी को चौंका दिया था।
उम्र के इस पड़ाव में शादी करने के लिए सीनियर एक्टर को जमकर ट्रोल भी किया गया था।
आशीष विद्यार्थी ने बताया था कि हम सभी की अपनी-अपनी जरुरतें हैं। लेकिन सबका मोटिव है कि वे खुश रहना चाहते हैं।
विद्यार्थी ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी से इस वजह से तलाक ले लिया था, क्योंकि वे साथ रहने का ढोंग नहीं करना चाहते हैं।
रूपाली बरूआ के बारे में आशीष ने बताया कि वो अचानक मेरे सामने आई, हम दोनों के ख्यालात मिलते थे, तो हमने साथ लाइफ बिताने का फैसला किया है।
RK के बाद Vicky Kaushal भी दिखेंगे न्यू लुक में,पहुंचे Hakeem के सैलून
वो खूबसूरत जगह, जहां होगा सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल का रिसेप्शन, PIX
अक्षय कुमार की Sarfira के 13 धांसू डायलॉग्स, सुनकर बजा उठेंगे तालियां
कौन सी वो मूवी जिसका रीमेक है अक्षय की SARFIRA, जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड