अवनीत कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो में एक चाइ्ल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘मर्दानी’ से अपनी शुरुआत की।
हाल ही में अवनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक के लिए सुर्खियाँ बटोरीं हैं।
अवनीत कौर पर प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहें हैं। मीडिया रिपोर्टस ये कहा जाता रहा है कि उन्होंने अपने नैन-नख्श में कई बदलाव किए हैं।
हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान, अवनीत कौर ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
अवनीत कौर ने कहा कि वह ‘कैमरे के सामने बड़ी हो गई हैं’, उन्हें यह अजीब लगता है जब लोग कहते हैं कि वह बहुत बदल गई हैं।
अवनीत ने बताया कि जब वह पहली बार स्क्रीन पर दिखाई दीं तो केवल 7-8 साल की थीं। उन्होंने कहा कि तब की तुलना में उनमें बड़ा बदलाव होना नेचुरल है।
अवनीत ने अपनी खूबसूरती में इजाफा करने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के किसी भी रूमर से इंकार किया है। उन्होंने ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
एक्ट्रेस अवनीत ने कहा कि उन्होंने फिलर्स नहीं करवाए, लेकिन वह अपनी स्किन की केयर करती हैं। वे रोजाना फेशियल करवाती हैं। वे इस टाइट रखने की हर संभव कोशिश करती हैं।
अवनीत ने कहा कि, मैंने अपनी नोज़ या चेहरे के किसी दूसरे फीचर को नहीं बदलवाया है। मेरे नैन-नख्स पहले से ही इतने तीखे हैं।
अवनीत पहली बार 2010 में डांस शो 'डांस इंडिया डांस' में टीवी पर दिखाई दी थी। 2012 में 'मेरी मां' शो से डेब्यू किया था।