11 पॉपुलर सिंगर्स के असली नाम, यकीन मानिए नहीं जानते होंगे आप
बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर्स हैं, जिनके असली नाम ज़्यादातर लोग नहीं जानते हैं। आज हम आपको 11 बॉलीवुड सिंगर्स के रियल नामों के बारे में ही बता रहे हैं। डालिए एक नज़र...
Bollywood Mar 23 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बादशाह
रैपर बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। उन्होंने परफॉर्मेंस के लिए अपना नाम बादशाह रखा।
Image credits: Social Media
Hindi
हनी सिंह
यो यो हनी सिंह के नाम से मशहूर पंजाबी रैपर का असली हिर्देश सिंह है।
Image credits: Social Media
Hindi
कुमार सानू
90 के दशक से लेकर अब तक अपनी शानदार आवाज़ से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले कुमार सानू का असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है।
Image credits: Social Media
Hindi
शान
शान देश के सबसे मशहूर सिंगर हैं। लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे कि उनका असली नाम शांतनु मुखर्जी है।
Image credits: Social Media
Hindi
हार्डी संधू
हार्डी संधू ने पंजाबी और हिंदी के कई शानदार गानों को आवाज़ दी है। लेकिन उनके असली नाम हरविंदर सिंह संधू के बारे में कम ही लोग जानते होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
रफ़्तार
रफ़्तार पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर रैपर हैं। उनका असली नाम कलाथिल कुझियिल देवदासन दिलिन नायर है।
Image credits: Social Media
Hindi
लता मंगेशकर
दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज़ दे दुनिया पर राज किया। उनका असली नाम हेमा मंगेशकर था।
Image credits: Social Media
Hindi
ए. आर. रहमान
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता सिंगर ए. आर. रहमान का असली नाम ए. एस. दिलीप कुमार है।
Image credits: Social Media
Hindi
किशोर कुमार
किशोर कुमार देश के सबसे मशहूर सिंगर रहे। आज भी उनके गाने मशहूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था।
Image credits: Social Media
Hindi
हार्ड कौर
हार्ड कौर ब्रिटिश इंडियन रैपर हैं। उन्होंने अपनी आवाज़ से लोगों को दीवाना बनाया है। उनका असली नाम तरुण कौर ढिल्लन है।
Image credits: Social Media
Hindi
राजा कुमारी
राजा कुमारी ने 'रेस 3' में 'अल्लाह दुहाई' और 'जजमेंटल है क्या' में 'द वखरा सॉन्ग' जैसे गाने गाए हैं। उनका असली नाम स्वेता यल्लाप्रगदा राव है।