पिछली 3 फिल्मों से Ajay Devgn 140% हाईक पर, अक्षय कुमार का पत्ता साफ
Bollywood Apr 06 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
2 बॉलीवुड स्टार्स में साल का सबसे बड़ा क्लैश
इस साल ईद पर जबरदस्त क्लैश देखने मिलेगा। 10 अप्रैल को अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
अजय-अक्षय की लो-बिग बजट फिल्में
आपको बता दें कि अजय देवगन की मैदान का बजट जहां 70 करोड़ है, वहीं, अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां का बजट 350 करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
स्पोर्ट्स ड्रामा है अजय देवगन की मैदान
अजय देवगन की फिल्म मैदान स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म में प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एक्शन थ्रिलर है अक्षय कुमार की BMCM
अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसमें टाइगर श्रॉफ-पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार पर भारी अजय देवगन
अक्षय कुमार और अजय देवगन की पिछली तीन फिल्मों के बारे में बात करें तो अजय, अक्षय पर भारी पड़े हैं। अक्षय के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर उनकी कमाई 140% ज्यादा है।
Image credits: instagram
Hindi
अजय देवगन की पिछली 3 फिल्में
अजय देवगन की पिछली 3 फिल्मों के बारे में बात करें शैतान, भोला और दृश्यम 2 ने कुल 474 करोड़ के कलेक्शन किया। हालांकि, भोला फ्लॉप रही।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार की पिछली 3 फिल्में
बात अक्षय कुमार की पिछली 3 फिल्मों की बात करें तो वो है सेल्फी, ओएमजी 2 और मिशन रानीगंज। तीनों फिल्मों ने 197.5 करोड़ कमाए। OMG 2 को छोड़ बाकी दोनों फ्लॉप रही।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय-अजय का बॉक्स ऑफिस गेम
अब ये देखना रोमांचक होगा कि क्या बड़े मियां छोटे मियां अक्षय कुमार का गेम पलटेगी। वहीं, अजय देवगन की मैदान को लेकर अच्छा फीडबैक आ रहा है।