वो टॉप एक्ट्रेस जिसने अमेरिका के मंदिर में की शादी,फिर चली गई याददाश्त
Hindi

वो टॉप एक्ट्रेस जिसने अमेरिका के मंदिर में की शादी,फिर चली गई याददाश्त

फेमस एक्ट्रेस शांतिप्रिया की बहन हैं भानुप्रिया
Hindi

फेमस एक्ट्रेस शांतिप्रिया की बहन हैं भानुप्रिया

भानुप्रिया का असल नाम मंगा भानु है। वे शांतिप्रिया की बहन हैं और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ रे जो ग्रेट फिल्म मेकर वी शांताराम के पोते हैं, उनका जीजा-साली का रिश्ता है।

Image credits: social media
भानुप्रिया की मूवी
Hindi

भानुप्रिया की मूवी

स्वर्णकमलम, ऋष्यश्रृंगन, सितारा और छत्रपति ( Swarnakamalam, Rishyasringan, Sitaara, Chatrapathi ) जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए जानी जाती है।

Image credits: social media
हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकीं भानुप्रिया
Hindi

हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकीं भानुप्रिया

खुदगर्ज़, जहरीले, भाभी और कसम वर्दी की जैसी कुछ हिंदी फिल्मों में भी भानुप्रिया ने काम किया था।

Image credits: social media
Hindi

भानुप्रिया ने मंदिर में की शादी

साल 1998 में भानुप्रिया ने डिजिटल ग्राफिक्स इंजीनियर आदर्श कौशल से भारत से हजारों किलोमीटर दूर कैलिफोर्निया के मालिबू में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में की थी।

Image credits: social media
Hindi

भानुप्रिया फिर साउथ इंडस्ट्री में हुईं एक्टिव

2002 में बेटी के जन्म के बाद भानुप्रिया ने एक बार फिर एक्टिंग करियर में वापसी की।

Image credits: social media
Hindi

भानुप्रिया की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल

 2005 से ही अपने पति से अलग रह रही थीं। 2018 में उनके पति की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

पति की मौत से लगा झटका

भानुप्रिया ने जर्नलिस्टर यज्ञ मूर्ति बुद्धि को बताया, पति की मौत के बाद वे उन चीजों को याद नहीं रख पाती जो रहनी चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

अब कमजोर हो गई याददाश्त

भानुप्रिया शूटिंग शुरू होने के बाद अक्सर अपनी लाइनें भूल जाती थीं। उनके साथ कई सालों से ये समस्या बनी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

भानुप्रिया को मिले कई अवार्ड

भानु प्रिया को तीन नंदी पुरस्कार, दो तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण और कई दूसरे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं।

Image credits: social media

वो डायरेक्टर, जिसने 20 साल में बनाईं 23 फ़िल्में, एक भी हिट ना हुई

70 के अनुपम खेर 400 CR के मालिक, मुंबई में नहीं आशियाना, जानें वजह

70 के हुए Anupam Kher, ये 10 डायलॉग ने दिलाई जबरदस्त पॉप्युलैरिटी

सुंदर दिखने Janhvi Kapoor ने करवाई ये 2 सर्जरी, यकीन नहीं तो देखें PIX