अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग के जरिए 5,11,791 टिकट बेचे हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले 15.67 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने रिलीज से पहले 5,52,900 टिकट बेचे। इस वजह से इसने रिलीज से पहले ही 17.07 करोड़ का कलेक्शन किया।
ऐसे में इस एडवांस बुकिंग को देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि इन फिल्मों को दिवाली के लॉन्ग वीकेंड का खूब फायदा मिलेगा और यह ताबड़तोड़ कमाई करेंगी।
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन की फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपए कमा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो ये फिल्म कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है।
वहीं अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' पहले दिन 35-40 करोड़ रुपए के आस पास कमाई की उम्मीद है। अगर ऐसा होता तो यह फिल्म इस वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
आपको बता दें जहां सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो ने पूरी लाइमलाइट लूट ली है। वहीं 'भूल भुलैया 3' को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं।