Hindi

ऐश्वर्या- अभिषेक के लव गुरु बने थे Bobby Deol ? ऐसे कराई पहली मुलाकात

Hindi

बॉबी देओल का जन्मदिन

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल 27 जनवरी को 56वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। बॉबी देओल ने एनिमल मूवी के साथ जबरदस्त वापसी की है। वे कंगुवा में लीड विलेन के तौर पर दिखाई दिए थे।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी थे लवर बॉय

बॉबी की कुछ फिल्मों में विलेन बनकर उभरे हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में उनकी इमेज एक चॉकलेटी बॉय की थी।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी-ऐश की मूवी

और प्यार हो गया फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसमें बॉबी देओल और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी की वजह से मिले अभिषेक- ऐश्वर्या

वही बॉबी देओल की बदौलत ही ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार अपने अब पति अभिषेक बच्चन से मिलीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रोडक्शन बॉय बने अभिषेक

साल 2021 में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) के साथ बातचीत के दौरान अभिषेक ने बताया था, "मैं उनसे (ऐश्वर्या) पहली बार तब मिला था जब मैं एक प्रोडक्शन बॉय था।"

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ की फिल्म के लिए देखने पहुंचे लोकेशन

अभिषेक बच्चन स्विट्जरलैंड में अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म की लोकेशन देखने के लिए गए थे। अभिषेक ने याद करते हुए कहा, “मैं कुछ दिनों के लिए वहां गया था, लेकिन बिल्कुल अकेला था।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉबी और ऐश्वर्या कर रहे थे फिल्म की शूटिंग

स्विट्जरलैंड में अभिषेक के बचपन के दोस्त बॉबी देओल और प्यार हो गया की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद उन्हें इस बारे में पता चला कि मैं वहां था।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश-अभी की पहली मुलाकात

बॉबी देओल ने उनसे कहा 'अरे, तुम डिनर के लिए क्यों नहीं आते ?' और ये पहली बार था, जब वे शूटिंग कर रहे थे, और मैं ऐश्वर्या से मिला।

Image credits: instagram
Hindi

पहली मुलाकात में ही फिदा हो गए थे अभिषेक

इस चैट के दौरान, जब रणवीर ने अभिषेक से पूछा था कि क्या उस समय उन्हें अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर क्रश था। अभिषेक ने जवाब दिया था, “उन पर कौन क्रश नहीं होगा ?

Image credits: instagram

Bobby Deol की 4 अपकमिंग फ़िल्में, 3 में विलेन बन मचाएंगे तहलका!

वो 2 महिलाएं जिन्होंने बदली नौकर की जिंदगी,अब 100 CR का मालिक ये एक्टर

Sky Force ने 3 दिन में अक्षय कुमार की पिछली 10 में से 9 मूवीज को पछाड़ा

2 भाई, दोनों सिपाही, 36 साल पहले आई वो मूवी, जिसने हिला डाला था BO