बॉलीवुड में ऐसे कई काबिल चरित्र अभिनेता हुए हैं, जिन्होंने हीरो से ज्यादा लाइम बटोरी है। बोमन ईरानी भी इस फेहरिश्त में शामिल हैं।
मिडिल क्लास पारसी फैमिली में जन्मे बोमन ईरानी ने महज छह महीने की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद उनकी मां का स्ट्रगल शुरु हुआ ।
कौन बनेगा करोड़पति 12 में बोमन ने बताया था कि वे स्कूल दिनों में डिस्लेक्सिया ( तुतलाते ) से पीड़ित थे। उनकी मां ने गाने के लिए एनकरेज किया, इसके बाद उनकी तुतलाने की आदत सुधर गई।
कॉलेज के बाद बोमन ईरानी को काम नहीं मिला, वे एक रेस्तरां चलाने चाहते थे, लेकिन मैनेजर की जगह उन्हें वहां वेटर का काम दिया गया।
पिता की मौत के बाद बोमन की मां ने फैमिली संभालीं, ग्रांट रोड पर फरसाण,नमकीन की दुकान चलाई। मां का एक्सीडेंट हो गया तो उन्होंने फरसाण की दुकान संभालने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी।
शादी हुई, सुलझी हुई पत्नी मिली, इसके बाद उन्हें अपने काम को लेकर एनकरेज करने वाला मिल गया । मिसेज ईरानी अपने पति को नए मौके तलाशने के लिए उत्साहित करती थी।
बोमन को पिता की तरह फोटोग्राफी का शौक था, उन्होंने इस फील्ड में काम शुरु किया, उन्हें विज्ञापन में काम करने का मौका मिल गया।
बोमन ईरानी ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था, जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने देखा..इसके बाद उन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस में डॉक्टर अस्थाना का रोल ऑफर हुआ था।
इसके बाद बोमन ईरानी ने फिर मुड़कर नहीं देखा, लगे रहे मुन्नाभाई, नो एंट्री, हाउसफुल फ्रेंचाइजी, खोसला का घोसला, डॉन, 3 इडियट्स, जॉली एलएलबी जैसी मूवी में खुद को साबित किया है।
एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबित बोमन ईरानी की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वे इसके लिए अपनी पत्नी और मां को क्रेडिट देते हैं।