वो 2 महिलाएं जिन्होंने बदली नौकर की जिंदगी,अब 100 CR का मालिक ये एक्टर
Hindi

वो 2 महिलाएं जिन्होंने बदली नौकर की जिंदगी,अब 100 CR का मालिक ये एक्टर

एक्टर से ज्यादा बेहतर साबित हुए सपोर्टिंग एक्टर
Hindi

एक्टर से ज्यादा बेहतर साबित हुए सपोर्टिंग एक्टर

बॉलीवुड में ऐसे कई काबिल चरित्र अभिनेता हुए हैं, जिन्होंने हीरो से ज्यादा लाइम बटोरी है। बोमन ईरानी भी इस फेहरिश्त में शामिल हैं।

Image credits: @boman irani
बोमन की बचपन में हुई पिता की मौत
Hindi

बोमन की बचपन में हुई पिता की मौत

मिडिल क्लास पारसी फैमिली में जन्मे बोमन ईरानी ने महज छह महीने की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद उनकी मां का स्ट्रगल शुरु हुआ ।

Image credits: @boman irani
ऐसे सुधरी तुतलाने की आदत
Hindi

ऐसे सुधरी तुतलाने की आदत

कौन बनेगा करोड़पति 12 में बोमन ने बताया था कि वे स्कूल दिनों में डिस्लेक्सिया ( तुतलाते ) से पीड़ित थे। उनकी मां ने गाने के लिए एनकरेज किया, इसके बाद उनकी तुतलाने की आदत सुधर गई।

Image credits: @boman irani
Hindi

बोमन को मिला रूम सर्विस, वेटर का काम

कॉलेज के बाद बोमन ईरानी को काम नहीं मिला, वे एक रेस्तरां चलाने चाहते थे, लेकिन मैनेजर की जगह उन्हें वहां वेटर का काम दिया गया।

Image credits: @boman irani
Hindi

बोमन की मां थी सिंगल पेरंट

पिता की मौत के बाद बोमन की मां ने फैमिली संभालीं, ग्रांट रोड पर फरसाण,नमकीन की दुकान चलाई।  मां का एक्सीडेंट हो गया तो उन्होंने फरसाण की दुकान संभालने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। 

Image credits: @boman irani
Hindi

पत्नी ने बढ़ाया बोमन का हौंसला

शादी हुई, सुलझी हुई पत्नी मिली, इसके बाद उन्हें अपने काम को लेकर एनकरेज करने वाला मिल गया । मिसेज ईरानी अपने पति को नए मौके तलाशने के लिए उत्साहित करती थी।

Image credits: @boman irani
Hindi

बोमन ईरानी ने 200 के करीब ऐड में किया काम

बोमन को पिता की तरह फोटोग्राफी का शौक था, उन्होंने इस फील्ड में काम शुरु किया, उन्हें विज्ञापन में काम करने का मौका मिल गया।

Image credits: @boman irani
Hindi

विधु विनोद ने पहचानी बोमन की काबिलियत

बोमन ईरानी ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था, जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने देखा..इसके बाद उन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस में डॉक्टर अस्थाना का रोल ऑफर हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

बोमन की सुपरहिट मूवी

इसके बाद बोमन ईरानी ने फिर मुड़कर नहीं देखा, लगे रहे मुन्नाभाई, नो एंट्री, हाउसफुल फ्रेंचाइजी, खोसला का घोसला, डॉन, 3 इडियट्स, जॉली एलएलबी जैसी मूवी में खुद को साबित किया है।

Image credits: @boman irani
Hindi

मां फिर पत्नी ने बदली जिंदगी

एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबित बोमन ईरानी की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वे इसके लिए अपनी पत्नी और मां को क्रेडिट देते हैं।

Image credits: @boman irani

Sky Force ने 3 दिन में अक्षय कुमार की पिछली 10 में से 9 मूवीज को पछाड़ा

2 भाई, दोनों सिपाही, 36 साल पहले आई वो मूवी, जिसने हिला डाला था BO

Shah Rukh Khan ने क्यों रखा फिल्म का नाम किंग, SRK ने खोले कई राज

जिस साल हुआ बॉबी देओल का डेब्यू, उस साल की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में