शाहरुख खान ने 26 जनवरी को दुबई में ग्लोबल विलेज इवेंट में शिरकत की, इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ खूब मजाक- मस्ती भी की।
शाहरुख खान ने इस इवेंट में अपनी अपकमिंग मूवी किंग के बारे में भी कई सारी अपडेट शेयर की हैं।
एसआरके ने बताया कि , "मैं यहां इसे ( किंग) को शूट नहीं कर रहा हूं, मैं इसे अब मुंबई में शूट कर रहा हूं। कुछ महीनों के बाद मैं वापस आऊंगा।
शाहरुख खान ने किंग के डायरेक्टर का नाम का खुलासा कर दिया है, उन्होंने कहा कि मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, बहुत सख्त हैं उन्होंने 'पठान' बनाई इसलिए वे बहुत टफ हैं।
एसआरके ने कहा, सिद्धार्थ आनंद ने उन्हें वॉर्न किया है, उन्होंने कहा कि 'लोगों को फिल्म के बारे में मत बताएं कि आप इसमें क्या कर रहे हैं।' इसलिए मैं आपको बता नहीं सकता हूं।
शाहरुख खान ने कहा कि ये मूवी आपको फुल एंटरटेन करेगी। आपको मजा आएगा। किंग खान की बात से ये हिंट मिल रहा है फिल्म में एक्शन-कॉमेडी- म्यूजिक का भरपूर मसाला होगा।
शाहरुख खान ने मजाक करते हुए कहा कि अब उनके पास टाइटल ही खत्म हो गए हैं। इसलिए हम इसे अपने नाम यानि किंग शीर्षक से ही बना रहे हैं।