Shah Rukh Khan ने क्यों रखा फिल्म का नाम किंग, SRK ने खोले कई राज
Bollywood Jan 27 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
भारत में मनाया गणतंत्र दिवस, फिर पहुंचे दुबई
शाहरुख खान ने 26 जनवरी को दुबई में ग्लोबल विलेज इवेंट में शिरकत की, इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ खूब मजाक- मस्ती भी की।
Image credits: Social Media
Hindi
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी
शाहरुख खान ने इस इवेंट में अपनी अपकमिंग मूवी किंग के बारे में भी कई सारी अपडेट शेयर की हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दुबई में चल रही थी किंग की शूटिंग
एसआरके ने बताया कि , "मैं यहां इसे ( किंग) को शूट नहीं कर रहा हूं, मैं इसे अब मुंबई में शूट कर रहा हूं। कुछ महीनों के बाद मैं वापस आऊंगा।
Image credits: Social Media
Hindi
डायरेक्टर के बारे में किया खुलासा
शाहरुख खान ने किंग के डायरेक्टर का नाम का खुलासा कर दिया है, उन्होंने कहा कि मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, बहुत सख्त हैं उन्होंने 'पठान' बनाई इसलिए वे बहुत टफ हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
डायरेक्टर ने लगा रखी है पाबंदी
एसआरके ने कहा, सिद्धार्थ आनंद ने उन्हें वॉर्न किया है, उन्होंने कहा कि 'लोगों को फिल्म के बारे में मत बताएं कि आप इसमें क्या कर रहे हैं।' इसलिए मैं आपको बता नहीं सकता हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
किंग में मिलेगा डबल डोज
शाहरुख खान ने कहा कि ये मूवी आपको फुल एंटरटेन करेगी। आपको मजा आएगा। किंग खान की बात से ये हिंट मिल रहा है फिल्म में एक्शन-कॉमेडी- म्यूजिक का भरपूर मसाला होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से चुना नाम किंग
शाहरुख खान ने मजाक करते हुए कहा कि अब उनके पास टाइटल ही खत्म हो गए हैं। इसलिए हम इसे अपने नाम यानि किंग शीर्षक से ही बना रहे हैं।