Hindi

वो डायरेक्टर, जिसकी वजह से इस हीरोइन की हुई थी चप्पल से पिटाई

Hindi

56 साल के हुए विक्रम भट्ट

बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट 56 साल के हो गए हैं। कई फिल्म को डारेक्टर करने वाले विक्रम अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहे।

Image credits: instagram
Hindi

विक्रम भट्ट की पर्सनल लाइफ

विक्रम भट्ट की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है। उन्होंने बचपन की दोस्त अदिति भट्ट से शादी की। कपल का 1998 में तलाक हो गया। 2020 में उन्होंने श्वेतांबरी सोनी से शादी की।

Image credits: instagram
Hindi

विक्रम भट्ट अफेयर्स

विक्रम भट्ट के अफेयर्स भी कम नहीं रहे हैं। उन्होंने सुष्मिता सेन को लंबे समय तक डेट किया। ब्रेकअप के बाद उनका अफेयर अमीषा पटेल के साथ।

Image credits: instagram
Hindi

विक्रम भट्ट के चक्कर में पिटीं अमीषा पटेल

अमीषा पटेल को विक्रम भट्ट की मोहब्बत काफी भारी पड़ी। कहा जाता है कि इस अफेयर की वजह से अमीषा को उनकी मां ने चप्पल से मारकर घर से निकाल दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

5 साल में टूटा विक्रम-अमीषा का रिश्ता

विक्रम भट्ट-अमीषा पटेल ने एक-दूसरे को 5 साल डेट किया। फिर दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। मोहब्बत में फेल होने के बाद विक्रम ने 2020 में दूसरी शादी की।

Image credits: instagram
Hindi

विक्रम भट्ट का करियर

विक्रम भट्ट की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म गुलाम थी। इसके बाद उन्होंने राज, आवारा पागल दीवाना, आंखें, स्पीड, 1920, राज 3डी सहित कई फिल्में बनाई। उनकी मर्डर 4 इसी साल रिलीज होगी।

Image credits: instagram

क्या है बॉबी देओल का असली नाम? आखिर किसकी वजह से यह बदला गया

SRK ने क्यों किया 60 में 30 के दिखते रहने का दावा, वाकई गजब ये रुटीन

लाजवाब सजावट+क्लासी लुक, बॉबी देओल के घर के हर कोने से झलकती रईसी, PIX

Republic Day: ट्रेडीशनल लुक में इस कपूर एक्ट्रेस ने की फ्लैग होस्टिंग