बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट 56 साल के हो गए हैं। कई फिल्म को डारेक्टर करने वाले विक्रम अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहे।
विक्रम भट्ट की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है। उन्होंने बचपन की दोस्त अदिति भट्ट से शादी की। कपल का 1998 में तलाक हो गया। 2020 में उन्होंने श्वेतांबरी सोनी से शादी की।
विक्रम भट्ट के अफेयर्स भी कम नहीं रहे हैं। उन्होंने सुष्मिता सेन को लंबे समय तक डेट किया। ब्रेकअप के बाद उनका अफेयर अमीषा पटेल के साथ।
अमीषा पटेल को विक्रम भट्ट की मोहब्बत काफी भारी पड़ी। कहा जाता है कि इस अफेयर की वजह से अमीषा को उनकी मां ने चप्पल से मारकर घर से निकाल दिया था।
विक्रम भट्ट-अमीषा पटेल ने एक-दूसरे को 5 साल डेट किया। फिर दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। मोहब्बत में फेल होने के बाद विक्रम ने 2020 में दूसरी शादी की।
विक्रम भट्ट की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म गुलाम थी। इसके बाद उन्होंने राज, आवारा पागल दीवाना, आंखें, स्पीड, 1920, राज 3डी सहित कई फिल्में बनाई। उनकी मर्डर 4 इसी साल रिलीज होगी।