2 भाई, दोनों सिपाही, 36 साल पहले आई वो मूवी, जिसने हिला डाला था BO
Bollywood Jan 27 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'राम लखन' के 36 साल
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 'राम लखन' 27 जनवरी 1989 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अनिल और जैकी एक-दूसरे के भाई बने थे और दोनों पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
1989 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म
सुभाष घई के निर्देशन में बनी 'राम लखन' 1989 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी। पहले स्थान पर सलमान खान स्टारर 'मैंने प्यार किया' थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'राम लखन' ने कितनी कमाई की थी?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'राम लखन' ने 1989 में वर्ल्डवाइड 18 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि इस फिल्म का निर्माण 2.83 करोड़ रुपए में हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
'राम लखन' के दो किरदार हुए फेमस
'राम लखन' से अनिल कपूर का किरदार लखन इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी इसके फैन मौजूद हैं। वहीं, गुलशन ग्रोवर का केसरिया विलायती का रोल और उनका डायलॉग 'बैड मैन' भी मशहूर हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्म में लेना चाहते थे सुभाष घई
सुभाष घई 'राम लखन' में राम के रोल में शत्रुघ्न सिन्हा को लेना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी और फाइनली यह जैकी श्रॉफ के खाते में चला गया।
Image credits: Social Media
Hindi
फिल्म को दो फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे
'राम लखन' के लिए राखी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। जबकि बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अनुपम खेर और सतीश कौशिक को साझा रूप से दिया गया था।