Hindi

धर्मेंद्र के रोल प्ले करने बिना अंडरवियर पहुंच गए बॉबी देओल,फिर जो हुआ

Hindi

एनिमल मूवी में बने खूंखार विलेन

बॉबी देओल ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में खूंखार विलेन का किरदार निभाया था। नेगेटिव शेड के किरदार में उन्होंने खूब तारीफें बटोरी थीं।

Image credits: instagram
Hindi

कंगुवा में दिखा खौफनाक किरदार

साउथ इंडस्ट्री की कंगुवा में भी बॉबी देओल विलेन बने थे। 38 भाषाओं में बनी इस मूवी की खूब चर्चाएं हुई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

धरम वीर से हुआ बॉबी का डेब्यू

सुपरहिट मूवी धरमवीर में धर्मेंद्र के बचपन का रोल बॉबी देओल ने निभाया था। इसके पीछे बेहद इंटरस्टिंग स्टोरी भी है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी ने इंटरव्यू में किया खुलासा

बॉबी देओल ने हाल ही में भाई सनी देओल के साथ एक इंटरव्यू में भाग लिया था। यहां उन्होंने अपने चाइल्डहुड की कई बातों को रिवील किया था।

Image credits: instagram
Hindi

धरम वीर मूवी के लिए बॉबी

बॉबी ने कल्ट क्लासिक धरम वीर में अपने पिता, धर्मेंद्र के साथ काम करने के अपने एकदम शुरुआती एक्सपीरिएंस के बारे में बात की है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल को धरम वीर में ऑफर हुआ रोल

बॉबी देओल ने बताया कि धरम वीर में उन्होंने धर्मेंद्र के बचपन की भूमिका निभाई थी, वे इसके लिए पहले से तैयार नहीं थे। अचानक से ये डिमांड उनके सामने आ गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

बचपन से ही थी एक्टर बनने की ख्वाहिश

इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बॉबी बताया जब वो 5-6 साल थे तो एक्टर बनने की ख्वाहिश रखते थे। इस दौरान धरम वीर के लिए धर्मेंद्र के बचपन का रोल के लिए पापा ने उनसे कहा था।

Image credits: instagram
Hindi

पिता की तरह बॉबी देओल के थे मजबूत पैर

धरम वीर के लिए कई बच्चों का ऑडिशन लिया गया था, हालांकि इसके लिए बॉबी देओल ही पहली च्वाइस बन गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

बचपन में अंडरवियर नहीं पहनते थे बॉबी

बॉबी देओल जब शूटिंग के लिए पहुंचे तो उन्हें पहनने के लिए एक शॉर्ट लेदर स्कर्ट दिया गया। इसे देखकर वो चौंक गए, क्योंकि उस समय वो अंडरगारमेंट नहीं पहनते थे।

Image credits: instagram
Hindi

शूटिंग के लिए बिना अंडर गारमेंट पहुंच गए थे बॉबी देओल

बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के सपोर्टर भवरलाल से बताया कि वे ये स्कर्ट कैसे पहने, वे तो अंडरवियर पहनकर नहीं आए हैं। मैं इसे कैसे पहनूंगा?'

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्टस का हुआ इंतजाम

भंवरलाल ने आनन- फानन में मेरे लिए शॉर्ट्स का इंतजाम किया था। ये उनके लिए एकदम नया एक्सपीरिएंस था।

Image credits: instagram
Hindi

प्रोड्यूसर- डायरेक्टर के सामने पिता से मांगी फीस

बॉबी देओल ने बताया कि सीन पूरा होने के तत्काल बाद उन्होंने अपनी फीस मांग ली थी। इस पर धर्मेंन्द्र ने उन्हें सेट पर चुप कराया था।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी को मिली एक सीन की फीस

घर पहुंचने पर धर्मेंद्र ने उन्हें 10 हजार रुपए का बंडल दिया था। वहीं उन्होंने इसे दादी को देने और फिर उसे स्टाफ में बांट देने के भी निर्देश दिया था।

Image credits: instagram

कितना पढ़ा लिखा है बॉलीवुड का सबसे बड़ा कपूर खानदान, बस 2 हैं ग्रैजुएट

Year Ender 2024 : इन 7 एक्ट्रेस ने लूटा BO, 2 की मूवी ने कमाए 1800 CR

वाह उस्ताद.. फैमिली के लिए छोड़ गए करोड़ों, इसलिए कीमती थे वो 5 रुपए

KGF 2 की गद्दी पर पुष्पा 2, दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म का अब इस पर निशाना