बॉबी देओल ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में खूंखार विलेन का किरदार निभाया था। नेगेटिव शेड के किरदार में उन्होंने खूब तारीफें बटोरी थीं।
साउथ इंडस्ट्री की कंगुवा में भी बॉबी देओल विलेन बने थे। 38 भाषाओं में बनी इस मूवी की खूब चर्चाएं हुई थीं।
सुपरहिट मूवी धरमवीर में धर्मेंद्र के बचपन का रोल बॉबी देओल ने निभाया था। इसके पीछे बेहद इंटरस्टिंग स्टोरी भी है।
बॉबी देओल ने हाल ही में भाई सनी देओल के साथ एक इंटरव्यू में भाग लिया था। यहां उन्होंने अपने चाइल्डहुड की कई बातों को रिवील किया था।
बॉबी ने कल्ट क्लासिक धरम वीर में अपने पिता, धर्मेंद्र के साथ काम करने के अपने एकदम शुरुआती एक्सपीरिएंस के बारे में बात की है।
बॉबी देओल ने बताया कि धरम वीर में उन्होंने धर्मेंद्र के बचपन की भूमिका निभाई थी, वे इसके लिए पहले से तैयार नहीं थे। अचानक से ये डिमांड उनके सामने आ गई थी।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बॉबी बताया जब वो 5-6 साल थे तो एक्टर बनने की ख्वाहिश रखते थे। इस दौरान धरम वीर के लिए धर्मेंद्र के बचपन का रोल के लिए पापा ने उनसे कहा था।
धरम वीर के लिए कई बच्चों का ऑडिशन लिया गया था, हालांकि इसके लिए बॉबी देओल ही पहली च्वाइस बन गए थे।
बॉबी देओल जब शूटिंग के लिए पहुंचे तो उन्हें पहनने के लिए एक शॉर्ट लेदर स्कर्ट दिया गया। इसे देखकर वो चौंक गए, क्योंकि उस समय वो अंडरगारमेंट नहीं पहनते थे।
बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के सपोर्टर भवरलाल से बताया कि वे ये स्कर्ट कैसे पहने, वे तो अंडरवियर पहनकर नहीं आए हैं। मैं इसे कैसे पहनूंगा?'
भंवरलाल ने आनन- फानन में मेरे लिए शॉर्ट्स का इंतजाम किया था। ये उनके लिए एकदम नया एक्सपीरिएंस था।
बॉबी देओल ने बताया कि सीन पूरा होने के तत्काल बाद उन्होंने अपनी फीस मांग ली थी। इस पर धर्मेंन्द्र ने उन्हें सेट पर चुप कराया था।
घर पहुंचने पर धर्मेंद्र ने उन्हें 10 हजार रुपए का बंडल दिया था। वहीं उन्होंने इसे दादी को देने और फिर उसे स्टाफ में बांट देने के भी निर्देश दिया था।