Hindi

इन 9 फिल्मों में हीरो बनते रह गए बॉबी देओल, कोई छोड़ी, किसी से हटाए गए

Hindi

1. करन-अर्जुन (1995)

राकेश रोशन फिल्म में सनी और बॉबी देओल को लेना चाहते थे। लेकिन सनी नहीं माने। क्योंकि वे चाहते थे बॉबी डेब्यू फिल्म 'बरसात' पर फोकस करें। नतीजतन फिल्म सलमान और शाहरुख़ खान को मिल गई।

Image credits: Social Media
Hindi

2. प्यार इश्क और मोहब्बत (2001)

बॉबी देओल ने इस फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन अज्ञात कारणों से उन्होंने फिल्म छोड़ दी और यह अर्जुन रामपाल को मिल गई। हालांकि, यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

3. युवा (2004)

मेकर्स ने इस फिल्म के लिए पहले बॉबी देओल को अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने रोल ठुकराया तो यह अजय देवगन को मिल गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4.36 चाइना टाउन (2006)

अब्बास-मस्तान ने यह फिल्म पहले तुषार कपूर, अक्षय खन्ना और बॉबी देओल को ध्यान में रखकर लिखी थी। लेकिन अंत में इसके लीड हीरो अकेले अक्षय खन्ना रह गए।

Image credits: Social Media
Hindi

5. अब वी मेट (2007)

इस सुपरहिट फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर से पहले बॉबी देओल और आयशा टाकिया को अप्रोच किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

6. एक विवाह ऐसा भी (2008)

राजश्री प्रोडक्शंस की इस फिल्म के लिए बॉबी देओल और विद्या बालन को अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इनकार किया और सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर को फिल्म फिल्म गई।

Image credits: Social Media
Hindi

7. मिशन इस्तांबुल (2008)

बॉबी देओल ने इस फिल्म में काम करने से मना किया और रोल जायद खान को मिल गया। यह अलग बात है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

8. हाईवे (2014)

रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट स्टारर 'हाईवे' बॉबी देओल को ऑफर हुई थी। हालांकि, डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने खुद ही उनकी जगह रणदीप हुड्डा को लेकर फिल्म कंप्लीट की।

Image credits: Social Media
Hindi

9. ये जवानी है दीवानी (2013)

वर्ल्डवाइड 320 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म में बॉबी देओल को कुणाल रॉय कपूर वाला रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने 'यमला पगला दीवाना 2' की वजह से यह फिल्म छोड़ दी थी।

Image credits: Social Media

इन हसीनाओं को डेट कर चुके हैं 55 के बॉबी देओल, जानिए फिर कैसे हुई शादी

Bobby Deol की 2024 में आ रहीं धांसू फिल्में,साउथ के बने खूंखार विलेन

गणतंत्र दिवस पर फाइटर ने की ताबड़तोड़ कमाई, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

ANIMAL से भी खूंखार होंगे इस मूवी में बॉबी देओल, बनी है 36 भाषा में