Bobby Deol की 2024 में आ रहीं धांसू फिल्में,साउथ के बने खूंखार विलेन
Bollywood Jan 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
एनिमल ने कराई ज़बरदस्त वापसी
बॉबी देओल ने एनिमल में छोटे से रोल से ही ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की है। अब उनकी डिमांड काफी बढ़ चुकी हैं
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
Bobby Deol की आ रहीं मेगा बजट मूवी
बॉबी देओल की साल 2024- 25 में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं। जिसकी जानकारी इस खबर में दी गई है।
Image credits: instagram
Hindi
कंगुवा (Kanguva)
बॉबी देओल तमिल स्टार सूर्या की मूवी कंगुवा में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। ये मूवी एकसाथ 38 भाषाओं में रिलीज होगी ।
Image credits: social media
Hindi
हरि हारा वीरा मल्लु ( Hari Hara Veera Mallu)
तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ भी बॉबी देओल Hari Hara Veera Mallu में नज़र आएंगे। पीरियड ड्रामा मूवी में वे औरंगजेब का किरदार निभा सकते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
एनबीके 109 ( NBK109)
साउथ की एक और मूवी NBK109 में भी बॉबी देओल नज़र आएंगे है। नंदामुरी बालकृष्ण के अगेंस्ट वे विलेन का किरदार निभाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
बॉलीवुड में भी बॉबी देओल को बड़े बजट की मूवी ऑफर की गई हैं। इसमें वो अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
स्टारडम ( Stardom)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा डायरेक्ट की गई वेब सीरीज स्टारडम में भी बॉबी देओल नज़र आएंगे।कॉफी विद करण के आठवें सीज़न में बॉबी देओल ने खुद इसका खुलासा किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
श्लोक द देसी शेरलॉक ( Shlok - The Desi Sherlock)
बॉबी देओल श्लोक- द देसी शेरलॉक में भी नज़र आ सकते हैं। इसमें करिश्मा तन्ना और अनन्या बिड़ला भी अहम किरदार निभा रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अपने 2 ( Apne 2)
बॉबी देओल अपने होम प्रोडक्शन की मूवी अपने 2 में लीड रोल में दिखेंगे। इसमें सनी देओल और धर्मेंद्र उनके को-स्टार होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
आश्रम 4 ( Aashram 4)
बॉबी देओल एक बार फिर प्रकाश झा की वेब सीरीज Aashram 4 में दिखाई देंगे। ये वेब सीरीज साल 2024 में ही रिलीज़ हो सकती है।