Hindi

क्या थी वो मजबूरी एक ही पार्टनर से की इन 5 स्टार्स ने की दो बार शादी

Hindi

जन्म- जन्म का बंधन है शादी

भारतीयों में ये बात बहुत मजबूती से मानी जाती है कि शादी जन्म- जन्म का बंधन है। एक बार ही सात फेरे लिए जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एक ही पार्टनर से दो बार की शादी

बॉलीवुड परंपराओं से हटकर चलता है, यहां सेलेब्रिटी तो एक ही पार्टनर से दोबार शादी रचा चुके हैं। यहां ऐसे ही कुछ कपल की जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नवंबर 2018 में शादी की थी। इस कपल ने भी दो बार शादी की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कोंकणी और सिंधी रीति- रिवाजों से की शादी

दीपिका और रणवीर ने अपने-अपने धर्मों के मुताबिक कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों से मैरिज की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ईशा देओल भरत तख्तानी

सनी और बॉबी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने जून 2012 में भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। इसमें कुछ लोगों को ही इन्वाइट किया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गोद भराई पर दोबारा की शादी

साल 2017 में ईशा और भरत तख्तानी ने एक बार फिर से शादी की थी। ईशा ने अपनी गोद भराई पर सिंधी रीति-रिवाजों के मुताबिक दोबारा शादी की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मौनी रॉय-सूरज नांबियार

नागिन और ब्रम्हास्त्र फेम मौनी रॉय ने 27 जनवरी 2022 को एक ही दिन में एक ही पार्टनर के साथ दो बार शादी की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दो रीति-रिवाजों से की शादी

मौनी राय ने 27 जनवरी 2022 को अपने बॉय फ्रेंड सूरज नंबियार से सुबह साउथ इंडियन तो शाम को बंगाली रीति-रिवाजों से मैरिज की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गोविंदा- सुनीता आहूजा

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे। बॉलीवुड के डांसिंग स्टार ने लंबे समय तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

25 वीं सालगिरह पर निभाया मां को दिया वचन

गोविंदा ने अपनी 25वीं वेडिंग सेरेमनी पत्नी सुनीता आहूजा से एक बार फिर से शादी की थी। मां निर्मला देवी के कहने पर एक्टर ने दोबारा अपनी ही पत्नी से विवाह किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हार्दिक- नताशा

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविक ने 1 जनवरी 2020 को एंगेजमेंट की थी। कोविड काल के दौरान 31 मई 2020 को उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

हार्दिक-नताशा ने कुल तीन बार की शादी

हार्दिक-नताशा ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से दोबरा शादी रचाई थी। इसमें स्टार क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे।

Image credits: Twitter

हॉरर, सस्पेंस, थ्रिल, एक वेबसीरीज में इतना सब, देखकर हिल जाएगा दिमाग!

अक्षय कुमार की 9 FLOP फिल्मों से डूबा करियर, मेकर्स का हुआ इतना नुकसान

क्या था T-Series के मालिक की बेटी की मौत का सच, 5 महीने बाद खुलासा

1000Cr बढ़ी शाहरुख खान की संपत्ति, इन 5 तरीकों से करते हैं तगड़ी कमाई