हॉरर, सस्पेंस, थ्रिल, एक वेबसीरीज में इतना सब, देखकर हिल जाएगा दिमाग!
Bollywood Nov 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
Netflix पर दिमाग हिलाने वाली वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स पर पिछले दिनों एक वेब सीरीज रिलीज हुई है, जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी। इस सीरीज में कोई एक जॉनर नहीं है, बल्कि इसमें कई जॉनर शामिल किए गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
हॉरर, सस्पेंस, थ्रिल सबकुछ इस एक वेब सीरीज में
यह ऐसी वेब सीरीज है, जो शुरुआत में आपको हॉरर लगेगी। फिर जैसे ही आगे बढ़ेंगे तो क्राइम थ्रिलर महसूस होगी। इसके आगे साइंस फिक्शन और इमोशनल एंगल भी आपको देखने को मिलेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कौन-सी है जबरदस्त वेब सीरीज?
यह वेब सीरीज है 'डोंट कम होम', जो कोरियन वेब सीरीज है और जिसके क्रिएटर Woottidanai Intarakaset हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है कोरियन वेब सीरीज 'डोंट कम होम' की स्टोरी?
यह कहानी एक मां और छोटी बेटी की है, जो परिवार द्वारा छोड़ी गई पुश्तैनी हवेली में भाग जाती हैं। इस दौरान उनके साथ डरावनी चीजें होती हैं और बेटी रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितने एपिसोड की कोरियन वेब सीरीज 'डोंट कम होम'
इस वेब सीरीज में 6 एपिसोड हैं। पहले एपिसोड से लेकर पांचवें एपिसोड तक आप सस्पेंस में रहेंगे। लेकिन जैसे ही आखिरी एपिसोड में पहुंचेंगे तो सच्चाई जान आप हैरान रह जाएंगे।