Hindi

इतना बोल्ड था Animal का सीन, जिस पर चली सेंसर की कैंची

Hindi

एनिमल 1 दिसंबर को होगी रिलीज

रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्शन में  यह मूवी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

एनमिल को दिया गया A सर्टिफिकेट

एनिमल में बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया है और लगभग छह कट लगाने को कहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

CBFC ने एनिमल के कुछ सीन पर जताई आपत्ति

'एनिमल सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन रिपोर्ट ऑनलाइन जारी की गई है । इसमें बोर्ड द्वारा कुछ बड़े बदलावों के लिए कहा गया है। ।

Image credits: social media
Hindi

सवा तीन घंटे से ज्यादा है एनिमल मूवी की ड्यूरेशन

वायरल तस्वीर के मुताबिक,  एनिमल फिल्म की ड्यूरेशन 203 मिनट यानी 3 घंटे 23 मिनट है।

Image credits: Social Media
Hindi

एनमिल में करने होंगे 6 चेंजेस

'ए' सर्टिफिकेट के बावजूद सीबीएफसी ने मेकर्स से फिल्म में तकरीबन 6 बड़े बदलाव करने को कहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

एनिमल के बोल्ड सीन के क्लोज़ शॉट हटाने के निर्देश

सेंसर बोर्ड ने एक इंटीमेट सीन को बदलने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, "टीसीआर 02:28:37 पर विजय और ज़ोया के क्लोज़ शॉट को हटाने के लिए कहा गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एनिमल के कुछ शब्दों पर सेंसर बोर्ड को है ऑब्जेक्शन

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में "काला" और "पोशाक" ( black and costume) जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई। पोशाक ( costume) शब्द को अब "वस्त्र" ( vastra) से बदल दिया गया है।

Image credits: our own
Hindi

डायलॉग की वर्डिंग को बदलने की सलाह

एनिमल फिल्म से दो डायलॉग को "कभी नहीं" और "क्या बोल रहे हो आप" में सुधार करने को कहा गया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

इस वर्ड को करना होगा म्यूट

"नाटक" शब्द को म्यूट कर दिया गया है और सबटाइटल को "आप महीने में चार बार पैड बदलते हैं" में बदल दिया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

अनिल कपूर ने निभाया रणबीर कपूर के पिता का किरदार

संदीप रेड्डी वांगा की मूवी 'एनिमल' रणबीर और अनिल के किरदारों के बीच पिता-पुत्र के रिश्ते को दिखाती है।

Image credits: our own
Hindi

एनिमल के मेकर ने शेयर की इंफर्मेशन

फिल्म मेकर ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर खुलासा किया कि फिल्म को सीबीएफसी ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ ही 'एनिमल' का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट है।

Image credits: Facebook
Hindi

सैम बहादुर से होगा एनिमल का मुकाबला

'कबीर सिंह' के बाद 'एनिमल' संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। यह 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसकी टक्कर विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’से होगी।

Image credits: Facebook

1000 CR है सनी, बॉबी धर्मेंद की नेटवर्थ, सब पर भारी पड़ते हैं अभय देओल

दिसंबर में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल तड़का, रिलीज होंगी यह 7 फिल्में

Animal के लिए रणबीर कपूर ऐसे बने बीस्ट, जानिए ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी

करियर बचाने के लिए एक्टर से विलेन बने बी-टाउन के यह 7 HERO