Chhaava की कमाई 700 करोड़ पार, अब तक ये 9 बॉलीवुड मूवी कर पाईं यह कमाल
Hindi

Chhaava की कमाई 700 करोड़ पार, अब तक ये 9 बॉलीवुड मूवी कर पाईं यह कमाल

Chhaava की बॉक्स ऑफिस पर कमाई
Hindi

Chhaava की बॉक्स ऑफिस पर कमाई

विक्की कौशल स्टारर 'छावा' ने 23 दिन में वर्ल्डवाइड 713.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह 700 CR+ कमाने वाली 9वीं बॉलीवुड फिल्म बनी है। जानिए बाकी 8 फिल्मों के बारे में...

Image credits: Social Media
8. पीके (2014)
Hindi

8. पीके (2014)

आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 769.89 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
7. स्त्री 2 (2024)
Hindi

7. स्त्री 2 (2024)

श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर इस फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 874.58 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

6.सीक्रेट सुपरस्टार (2017)

इस फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 875.78 करोड़ रुपए रहा था। फिल्म में जायरा वसीम और आमिर खान की अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5.एनिमल (2023)

फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का लीड रोल था। इस फिल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 917.82 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4.बजरंगी भाईजान (2015)

वर्ल्डवाइड ग्रॉस 918.18 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म में सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर का अहम् रोल था।

Image credits: Social Media
Hindi

3.पठान (2023)

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050.3 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण का लीड रोल था।

Image credits: Social Media
Hindi

2.जवान (2023)

फिल्म में शाहरुख़ खान और नयनतारा का लीड रोल था। वर्ल्डवाइड इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1148.32 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

1. दंगल (2016)

फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की अहम् भूमिका है। यह दुनियाभर में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, देश की सबसे कमाऊ मूवी है। इसने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1968.03 CR कमाए थे।

Image credits: Social Media

कब हुआ था पहला IIFA अवॉर्ड, कौन थे बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस और बाकी विनर?

Aamir Khan के 10 धांसू डायलॉग ! जो भर दें जोश और बदल दें लाइफ !

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 35+ ये 8 हीरोइन, चौथी वाली को पहचानो तो जानें

15 साल-25 फिल्म, बस 6 HIT, कौन है Flop हसीना जिसका रिकॉर्ड सबसे घटिया