कब हुआ था पहला IIFA अवॉर्ड, कौन थे बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस और बाकी विनर?
Hindi

कब हुआ था पहला IIFA अवॉर्ड, कौन थे बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस और बाकी विनर?

IIFA यानी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स ने 25 साल का सफ़र पूरा कर लिया है। क्या आप जानते हैं कि पहली IIFA सेरेमनी कहां हुई थी और इसके विजेता कौन-कौन थे? पढ़ें पूरी डिटेल…

कब और कहां हुई थी पहली IIFA सेरेमनी
Hindi

कब और कहां हुई थी पहली IIFA सेरेमनी

पहले IIFA अवॉर्ड्स 24 जून 2000 को अनाउंस किए गए थे। इसकी सेरेमनी लंदन के मिलेंनियम डोम में हुई थी।

Image credits: Social Media
किसने होस्ट की थी पहली IIFA Awards सेरेमनी
Hindi

किसने होस्ट की थी पहली IIFA Awards सेरेमनी

पहली IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस युक्ता मुखी ने होस्ट की थी।

Image credits: Social Media
किसे मिला था IIFA का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
Hindi

किसे मिला था IIFA का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

IIFA 2000 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संजय दत्त को फिल्म 'वास्तव' के लिए दिया गया था। जबकि आमिर खान, अजय देवगन, गोविंदा और सलमान खान भी इसमें नॉमिनेट थे।

Image credits: Social Media
Hindi

IIFA का पहला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड किसे मिला था?

ऐश्वर्या राय को 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए IIFA का पहला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था। वे 'ताल' के लिए भी नॉमिनेट थीं। काजोल, करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे भी नॉमिनेशन में थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले IIFA में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

'हम दिल दे चुके सनम' पहले IIFA में बेस्ट फिल्म चुनी गई थी, जबकि इसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

पहली IIFA सेरेमनी में इन्हें भी मिले थे अवॉर्ड्स

पहले IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट विलेन नसीरुद्दीन शाह (सरफ़रोश), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अनिल कपूर (ताल), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (बीवी नं. 1) को चुना गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीत में इन्हें मिला था पहला IIFA अवॉर्ड

चांद छुपा (हम दिल दे चुके सनम) के लिए उदित नारायण बेस्ट मेल सिंगर, 'ताल' के टाइटल सॉन्ग के लिए अलका याज्ञनिक बेस्ट फीमेल सिंगर और ए. आर. रहमान बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर चुने गए थे।

Image credits: Social Media

Aamir Khan के 10 धांसू डायलॉग ! जो भर दें जोश और बदल दें लाइफ !

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 35+ ये 8 हीरोइन, चौथी वाली को पहचानो तो जानें

15 साल-25 फिल्म, बस 6 HIT, कौन है Flop हसीना जिसका रिकॉर्ड सबसे घटिया

Women's Day: महिलाओं की ताकत दिखाती हैं ये 8 फिल्में, OTT पर देखें