IIFA यानी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स ने 25 साल का सफ़र पूरा कर लिया है। क्या आप जानते हैं कि पहली IIFA सेरेमनी कहां हुई थी और इसके विजेता कौन-कौन थे? पढ़ें पूरी डिटेल…
पहले IIFA अवॉर्ड्स 24 जून 2000 को अनाउंस किए गए थे। इसकी सेरेमनी लंदन के मिलेंनियम डोम में हुई थी।
पहली IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस युक्ता मुखी ने होस्ट की थी।
IIFA 2000 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड संजय दत्त को फिल्म 'वास्तव' के लिए दिया गया था। जबकि आमिर खान, अजय देवगन, गोविंदा और सलमान खान भी इसमें नॉमिनेट थे।
ऐश्वर्या राय को 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए IIFA का पहला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था। वे 'ताल' के लिए भी नॉमिनेट थीं। काजोल, करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे भी नॉमिनेशन में थीं।
'हम दिल दे चुके सनम' पहले IIFA में बेस्ट फिल्म चुनी गई थी, जबकि इसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था।
पहले IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट विलेन नसीरुद्दीन शाह (सरफ़रोश), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अनिल कपूर (ताल), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (बीवी नं. 1) को चुना गया था।
चांद छुपा (हम दिल दे चुके सनम) के लिए उदित नारायण बेस्ट मेल सिंगर, 'ताल' के टाइटल सॉन्ग के लिए अलका याज्ञनिक बेस्ट फीमेल सिंगर और ए. आर. रहमान बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर चुने गए थे।