अक्षय खन्ना का इस वजह से बर्बाद हुआ करियर, छावा में दिखा खूंखार अवतार
Bollywood Feb 16 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
दो दिन में वसूली छावा की लागत
छावा मूवी इस समय थिएटर में गर्दा उड़ा रही है। दो दिन में ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
छावा में औरंगजेब बने अक्षय खन्ना
इस मूवी में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है, वे इसमें बेहद खूंखार नजर आए हैं। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अक्षय खन्ना की होती थी तारीफें
अक्षय खन्ना बेहद मंझे हुए एक्टर हैं, करियर की शुरुआती दिनों में उन्हें लंबी रेस का घोड़ा कहा जाता था। लेकिन वे उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पाए।
Image credits: Getty
Hindi
छोटी उम्र से बाल झड़ने हो गए शुरु
अक्षय खन्ना भले ही 22 साल में हीरो बने हों, लेकिन महज 19 साल की उम्र से उनके बाल झड़ने शुरु हो गए थे ।
Image credits: Getty
Hindi
अक्षय खन्ना को हर वक्त सताए रहती थी ये चिंता
अक्षय खन्ना को हमेशा यही चिंता बनी रहती थी कि यदि उनके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो वो फिल्मों में हीरो का रोल कैसे निभाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
हेयरप्लांट का नहीं आया ख्याल
हिमालय पुत्र से डेब्यु करने वाले इस एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने कभी बिग या हेयर ट्रांस प्लांट के बारे में नहीं सोचा।
Image credits: Getty
Hindi
अक्षय खन्ना के करियर में आया डाउनफॉल
बाल गिरने की वजह से अक्षय खन्ना बहुत डिप्रेस हो गए थे। इस चक्कर में कई बड़ी फिल्में भी उनके हाथ से निकल गईं।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रेक लेकर खुद को किया तैयार
अक्षय खन्ना ने अपने करियर में दो लंबे- लंबे ब्रेक भी ले लिए। इसकी वजह से भी वे फिल्म मेकर की च्वाइस से बाहर निकल गए।
Image credits: Getty
Hindi
अक्षय खन्ना ने किया हालातों से समझौता
अक्षय खन्ना ने दृश्यम 2 से जब वापसी की तो वे अपने बाल्ड लुक में ही दिखाई दिए। अब उन्होंने समझौता कर लिया है कि वे ऐसे ही रहेंगे। इससे एक्टिंग करियर में कोई फर्क पड़ता नहीं है।