छावा मूवी इस समय थिएटर में गर्दा उड़ा रही है। दो दिन में ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
इस मूवी में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है, वे इसमें बेहद खूंखार नजर आए हैं। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं।
अक्षय खन्ना बेहद मंझे हुए एक्टर हैं, करियर की शुरुआती दिनों में उन्हें लंबी रेस का घोड़ा कहा जाता था। लेकिन वे उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पाए।
अक्षय खन्ना भले ही 22 साल में हीरो बने हों, लेकिन महज 19 साल की उम्र से उनके बाल झड़ने शुरु हो गए थे ।
अक्षय खन्ना को हमेशा यही चिंता बनी रहती थी कि यदि उनके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो वो फिल्मों में हीरो का रोल कैसे निभाएंगे।
हिमालय पुत्र से डेब्यु करने वाले इस एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने कभी बिग या हेयर ट्रांस प्लांट के बारे में नहीं सोचा।
बाल गिरने की वजह से अक्षय खन्ना बहुत डिप्रेस हो गए थे। इस चक्कर में कई बड़ी फिल्में भी उनके हाथ से निकल गईं।
अक्षय खन्ना ने अपने करियर में दो लंबे- लंबे ब्रेक भी ले लिए। इसकी वजह से भी वे फिल्म मेकर की च्वाइस से बाहर निकल गए।
अक्षय खन्ना ने दृश्यम 2 से जब वापसी की तो वे अपने बाल्ड लुक में ही दिखाई दिए। अब उन्होंने समझौता कर लिया है कि वे ऐसे ही रहेंगे। इससे एक्टिंग करियर में कोई फर्क पड़ता नहीं है।