चंकी पांडे की मानें तो ज़्यादातर लोग उनका असली नाम नहीं जानते हैं। उन्होंने तो यह दावा तक किया कि उनका वो नाम सिर्फ उनके स्कूल के दोस्तों को पता है।
चंकी पांडे ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा कि उनके नाम के पीछे अलग-अलग कहानियां हैं। उनके मुताबिक़, कई लोग सोचते हैं कि उनका असली नाम चंद्रात्मा या कुछ और है।
चंकी बताते हैं कि उनका असली नाम सुयश है। उनकी मानें तो यह नाम अब स्कूल के दोस्तों के अलावा एयरपोर्ट पर तैनात सिक्योरिटी जवान भी जानते हैं, क्योंकि उन्होंने उनका ID कार्ड देखा है।
जब चंकी से पूछा गया कि क्या वे सुयश नाम बुलाने पर रिस्पॉन्ड करते हैं तो उन्होंने कहा नहीं। क्योंकि इस नाम से उन्हें उनके स्कूल के दोस्त ही बुलाएंगे, जिनके उन्हें पैसे देने हैं।
चंकी के मुताबिक़, स्कूल टाइम में उन्होंने एक मूवी अनाउंस की और दोस्तों से कहा कि अगर हीरो बनना है तो वे घर से 500-500 रु. लाकर उन्हें दें, जो आज के 50000 रु. के बराबर होते थे।
चंकी ने बताया कि दोस्तों ने उन्हें घर से 500-500 रुपए लाकर दिए, लेकिन फिल्म अब तक नहीं बनी। दोस्त अब चंकी से पूछते हैं कि उनके पैसे किधर हैं। इसलिए वे सुयश नाम पर पलटकर नहीं देखते।
चंकी पांडे को हिना खान स्टारर वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' में देखा जाएगा, जो 16 जनवरी से एपिक ऑन पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा वे फिल्म 'हाउसफुल 5' में आखिरी पास्ता के रोल में नज़र आएंगे।