Hindi

चंकी पांडे ने पहली बार बताया अपना असली नाम! जानिए इसे छुपाते क्यों हैं

Hindi

चंकी पांडे के असली नाम से हर कोई अनजान?

चंकी पांडे की मानें तो ज़्यादातर लोग उनका असली नाम नहीं जानते हैं। उन्होंने तो यह दावा तक किया कि उनका वो नाम सिर्फ उनके स्कूल के दोस्तों को पता है।

Image credits: Social Media
Hindi

चंकी पांडे के नाम के पीछे अलग-अलग कहानियां

चंकी पांडे ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा कि उनके नाम के पीछे अलग-अलग कहानियां हैं। उनके मुताबिक़, कई लोग सोचते हैं कि उनका असली नाम चंद्रात्मा या कुछ और है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर चंकी पांडे का असली नाम है क्या?

चंकी बताते हैं कि उनका असली नाम सुयश है। उनकी मानें तो यह नाम अब स्कूल के दोस्तों के अलावा एयरपोर्ट पर तैनात सिक्योरिटी जवान भी जानते हैं, क्योंकि उन्होंने उनका ID कार्ड देखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सुयश नाम बुलाने पर रिस्पॉन्ड नहीं करते चंकी पांडे

जब चंकी से पूछा गया कि क्या वे सुयश नाम बुलाने पर रिस्पॉन्ड करते हैं तो उन्होंने कहा नहीं। क्योंकि इस नाम से उन्हें उनके स्कूल के दोस्त ही बुलाएंगे, जिनके उन्हें पैसे देने हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जब चंकी पांडे ने दोस्तों से पैसे मंगाए

चंकी के मुताबिक़, स्कूल टाइम में उन्होंने एक मूवी अनाउंस की और दोस्तों से कहा कि अगर हीरो बनना है तो वे घर से 500-500 रु. लाकर उन्हें दें, जो आज के 50000 रु. के बराबर होते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर चंकी पांडे को आ गई नाम छुपाने की नौबत

चंकी ने बताया कि दोस्तों ने उन्हें घर से 500-500 रुपए लाकर दिए, लेकिन फिल्म अब तक नहीं बनी। दोस्त अब चंकी से पूछते हैं कि उनके पैसे किधर हैं। इसलिए वे सुयश नाम पर पलटकर नहीं देखते।

Image credits: Social Media
Hindi

चंकी पांडे के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

चंकी पांडे को हिना खान स्टारर वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' में देखा जाएगा, जो 16 जनवरी से एपिक ऑन पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा वे फिल्म 'हाउसफुल 5' में आखिरी पास्ता के रोल में नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media

ऋतिक रोशन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, जानिए No. 1 पर कौन?

Kangana Ranaut ने Karan Johar को दिया खुला ऑफर, सन्न रह गए सेलेब्रिटी

आशना-अरमान मलिक ने दी रिसेप्शन पार्टी, इस शख्स ने चुराई सारी लाइमलाइट

इन 6 फिल्मों से BO पर धमाका मचाएंगे Hrithik Roshan