Hindi

आशना-अरमान मलिक ने दी रिसेप्शन पार्टी, इस शख्स ने चुराई सारी लाइमलाइट

Hindi

मुंबई में हुआ अरमान-आशना का रिसेप्शन

सिंगर अरमान मलिक-आशना श्रॉफ ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स सहित कई बॉलीवुड सिंगर्स शामिल हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

रॉयल लुक में नजर आए अरमान-आशना

इस दौरान आशना और अरमान काफी रॉयल लुक में नजर आए। जहां दूल्हे राजा ने ब्लू इंडो वेस्टर्न पहना था। वहीं आशना ने पिंक लहंगा-चोली कैरी की थी, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स पर अटकी रही सबकी नजर

हालांकि, इस दौरान सबकी नजर आशना की मां किरण श्याम श्रॉफ पर अटकी रही। उनको देखकर लोगों का कहना है कि वो अपनी बेटी पर भारी पड़ रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आशना की मां ने चुराई लाइमलाइट

आशना की मां किरण ने अपने दामाद का हाथ पकड़कर खूब पोज दिए। किरण पार्टी की सारी लाइमलाइट चुराने में सफल रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग हुए पार्टी में शामिल

आपको बता दें इस पार्टी में अरमान और आशना के फैमिली मेंबर्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स और सिंगर्स भी शामिल हुए।

Image credits: Social Media

इन 6 फिल्मों से BO पर धमाका मचाएंगे Hrithik Roshan

वो बोल्ड एक्ट्रेस, जो लिव इन में बनी मां, एक साथ कई रिलेशनशिप में रही

वो महाघटिया रीमेक, जिसके बाद एक्टर ने नहीं की कोई बॉलीवुड फिल्म!

50 की उम्र पार कर 7 STARS बने पिता, लिस्ट में अब इस हीरो का भी नाम