सिंगर अरमान मलिक-आशना श्रॉफ ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स सहित कई बॉलीवुड सिंगर्स शामिल हुए।
इस दौरान आशना और अरमान काफी रॉयल लुक में नजर आए। जहां दूल्हे राजा ने ब्लू इंडो वेस्टर्न पहना था। वहीं आशना ने पिंक लहंगा-चोली कैरी की थी, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं।
हालांकि, इस दौरान सबकी नजर आशना की मां किरण श्याम श्रॉफ पर अटकी रही। उनको देखकर लोगों का कहना है कि वो अपनी बेटी पर भारी पड़ रही हैं।
आशना की मां किरण ने अपने दामाद का हाथ पकड़कर खूब पोज दिए। किरण पार्टी की सारी लाइमलाइट चुराने में सफल रहीं।
आपको बता दें इस पार्टी में अरमान और आशना के फैमिली मेंबर्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स और सिंगर्स भी शामिल हुए।