वो महाघटिया रीमेक, जिसके बाद एक्टर ने नहीं की कोई बॉलीवुड फिल्म!
Bollywood Jan 09 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर लौट रहे राम चरण
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण 'गेम चेंजर' से बतौर लीड हीरो 3 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उनकी पिछली फिल्म 2022 में आई 'आचार्य' थी।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉलीवुड में फेल रहा था 'राम चरण' का डेब्यू
बॉलीवुड की बात करें तो यहां 'राम चरण' का डेब्यू फेल रहा था। उन्होंने 2013 में रिलीज हुई 'जंजीर' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन की 'ज़ंजीर' की रीमेक थी राम चरण की फिल्म
राम चरण की 'ज़ंजीर' अमिताभ बच्चन स्टारर 'ज़ंजीर' (1973) की रीमेक थी। बिग बी को इसी फिल्म ने बॉलीवुड में स्थापित किया था और एंग्री यंगमैन के रूप में पहचान दिलाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर था बुरा हाल
राम चरण की 'ज़ंजीर' का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल था कि यह बजट की आधी की आधी रकम भी रिकवर नहीं कर पाई थी। इसने राम चरण का बॉलीवुड हीरो बनने का सपना तोड़ दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी हुई थी राम चरण की 'ज़ंजीर' की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक़, राम चरण की 'ज़ंजीर' का निर्माण 60 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में इसकी नेट कमाई 13.07 करोड़ रुपए हुई थी। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 22.14 करोड़ पर सिमट गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
ओरिजिनल और रीमेक दोनों ज़ंजीर के डायरेक्टर
ओरिजिनल 'ज़ंजीर' का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था, जबकि रीमेक का डायरेक्शन अपूर्व लखिया का था। राम चरण की 'ज़ंजीर' को तेलुगु में ;तूफ़ान' नाम से रिलीज किया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
ज़ंजीर की अन्य स्टार कास्ट
अमिताभ बच्चन की 'ज़ंजीर' में जया भादुड़ी, प्राण और अजीत अहम् रोल में थे। वहीं, राम चरण की 'ज़ंजीर' में प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और प्रकाश राज की अहम् भूमिका थी।