Hindi

वो बोल्ड एक्ट्रेस, जो लिव इन में बनी मां, एक साथ कई रिलेशनशिप में रही

Hindi

कल्कि कोचलिन का जन्मदिन

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन 10 जनवरी को अपनी 41 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। वे फ्रांसीसी मूल की है। University of London से एक्टिंग फील्ड में पढ़ाई कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

देव-डी से किया डेब्यू

कल्कि ने साल 2009 में अनुराग कश्यप की मूवी देव-डी से बॉलीवुड में कदम रखा था। वे अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

कल्कि जीती हैं बिंदास लाइफ

कल्कि कोचलिन फिल्मों में ही नहीं अपनी पर्सनल लाइफ में भी बहुत बिंदास तरीके से रहती हैं। वे पॉलीएमरी रिलेशनशिप को बुरा नहीं मानती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जोो मर्जी करे, वही करो

पॉलीएमरी रिलेशनशिप के बारे में कल्कि का मानना है कि वे खुद भी एक साथ कई बॉयफ्रेंड को डेट कर चुकी हैं। उनके लिए ये एकदम कॉमन है।

Image credits: social media
Hindi

रूल्स के साथ बनाएं मल्टीपल रिलेशन

पॉलीएमरी रिलेशनशिप ( एक साथ कई लोगों के साथ संबंध) के बारे में कल्कि का सोचना है कि ये च्वाइस का मामला है। इसमें खुद के लिए कुछ नियम बनाने जरुर होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कल्कि नहीं करना चाहती थीं शादी

कल्कि ने कई लोगों के साथ एक साथ रिलेशनशिप रखने पर कहा कि, उन्हें अपनी जवानी में शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उस समय मुझे पॉलीएमरी रिलेशनशिप में कोई दिक्कत नहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

क्लकि ने कराया था बेहद बोल्ड बेबी बंप फोटोशूट

ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन में रहते हुए कल्कि प्रेगनेंट हो गईं थीं। सितंबर 2019 में प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। 7 फरवरी 2020 में कोचलिन ने बेटी को जन्म दिया था।

Image credits: social media

वो महाघटिया रीमेक, जिसके बाद एक्टर ने नहीं की कोई बॉलीवुड फिल्म!

50 की उम्र पार कर 7 STARS बने पिता, लिस्ट में अब इस हीरो का भी नाम

फरहान अख्तर के 8 फिटनेस सीक्रेट्स, अपना लिए तो 50 पार भी दिखेंगे जवान

इस महल जैसे बंगले में रहते हैं फरहान अख्तर, देखें 8 Inside Photos