कंगना रनौत ने 2017 में Koffee with Karan में होस्ट के सवाल पर उन्हें बेहद तल्ख जवाब दिया था। इसके बाद KK सन्न रह गए थे।
कंगना रनौत ने 2017 में कॉफ़ी विद करण में करण जौहर को "Flag bearer of nepotism" बता दिया था।
इसके बाद करन जौहर ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया था, जिसमें कहा गया था कि उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई नए डायरेक्टर को इंट्रोड्यूस कराया है।
कंगना रनौत ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में पहुंची, इस दौरान एक कंटस्टेंट ने उनसे करन जौहर से विवादों को लेकर सवाल दाग दिया।
एक फीमेल कंटस्टेंट ने कंगना से पूछा गया कि क्या वह अभी भी करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में एक्टिंग करना चाहेंगी, जबकि दोनों के बीच शीत युद्ध चल रहा है।
इस पर कंगना रनौत ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, "मैं यह कहते हुए Regret हूं, लेकिन करन सर को मेरे साथ फिल्म करनी चाहिए।
कंगना ने कहा कि उन्हें एक बहुत बेहतर रोल दूंगी और एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी, जो सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी, वो जैसे है वैसा ही किरदार उन्हें मैं देना चाहूंगी।
कंगना की बात पर इंडियन आइडल के जज, श्रेया घोषाल, संगीतकार विशाल और रैपर बादशाह एकदम दंग रहे गए।
कंगना रनौत इस समय अपनी मूवी इमरजेंसी की रिलीज के पहले खूब प्रमोशन कर रही हैं। वे इसी सिलसिले में इंडियन आइडल के मंच पर पहुंची थीं।
कंगना की 'इमरजेंसी' जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। रिलीज के लिए तैयार है। इसका डायरेक्शन भी कंगना रनौत ने किया है।
'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी शामिल हैं। ये मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इमरजेंसी मूवी को मणिकर्णिका फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है।