Hindi

Kangana Ranaut ने Karan Johar को दिया खुला ऑफर, सन्न रह गए सेलेब्रिटी

Hindi

कंगना को अपने शो में बुलाना पड़ गया महंगा

कंगना रनौत ने 2017 में Koffee with Karan में होस्ट के सवाल पर उन्हें बेहद तल्ख जवाब दिया था। इसके बाद KK सन्न रह गए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कंगना-करन के विवाद की शुरुआत

कंगना रनौत ने 2017 में कॉफ़ी विद करण में करण जौहर को "Flag bearer of nepotism" बता दिया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

करन जौहर को देनी पड़ी सफाई

इसके बाद करन जौहर ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया था, जिसमें कहा गया था कि उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई नए डायरेक्टर को इंट्रोड्यूस कराया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कंगना रनौत से पूछा करन जौहर पर सवाल

कंगना रनौत ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में पहुंची, इस दौरान एक कंटस्टेंट ने उनसे करन जौहर से विवादों को लेकर सवाल दाग दिया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कंगना और करन के बीच चल रहा शीत युद्ध

एक फीमेल कंटस्टेंट ने कंगना से पूछा गया कि क्या वह अभी भी करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में एक्टिंग करना चाहेंगी, जबकि दोनों के बीच शीत युद्ध चल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कंगना रनौत ने मारा नहले पर दहला

इस पर कंगना रनौत ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, "मैं यह कहते हुए Regret हूं, लेकिन करन सर को मेरे साथ फिल्म करनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

करन जौहर को देंगी ये रोल

कंगना ने कहा कि उन्हें एक बहुत बेहतर रोल दूंगी और एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी, जो सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी, वो जैसे है वैसा ही किरदार उन्हें मैं देना चाहूंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

कंगना के जवाब पर चौंक गईं श्रेय़ा घोषाल

कंगना की बात पर इंडियन आइडल के जज, श्रेया घोषाल, संगीतकार विशाल और रैपर बादशाह एकदम दंग रहे गए। 

Image credits: instagram
Hindi

कंगना ने किया इमरजेंसी का प्रचार

कंगना रनौत इस समय अपनी मूवी इमरजेंसी की रिलीज के पहले खूब प्रमोशन कर रही हैं। वे इसी सिलसिले में इंडियन आइडल के मंच पर पहुंची थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

आपातकाल की घटना पर बेस्ड है फिल्म

कंगना की 'इमरजेंसी' जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। रिलीज के लिए तैयार है। इसका डायरेक्शन भी कंगना रनौत ने किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंगना रनौत ने किया प्रोड्यूस

'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी शामिल हैं। ये मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

कंगना बनी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर

 इमरजेंसी मूवी को  मणिकर्णिका फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है।

Image credits: Social Media

आशना-अरमान मलिक ने दी रिसेप्शन पार्टी, इस शख्स ने चुराई सारी लाइमलाइट

इन 6 फिल्मों से BO पर धमाका मचाएंगे Hrithik Roshan

वो बोल्ड एक्ट्रेस, जो लिव इन में बनी मां, एक साथ कई रिलेशनशिप में रही

वो महाघटिया रीमेक, जिसके बाद एक्टर ने नहीं की कोई बॉलीवुड फिल्म!