वो एक्ट्रेस जिसकी पेंटिंग की विदेशों में लगी एग्जीबिशन, 1 पर हुआ विवाद
Hindi

वो एक्ट्रेस जिसकी पेंटिंग की विदेशों में लगी एग्जीबिशन, 1 पर हुआ विवाद

दीप्ति नवल का बर्थडे
Hindi

दीप्ति नवल का बर्थडे

 Deepti Naval 3 फरवरी को अपना 73 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। वे एक्ट्रेस के अलावा बेहतरीन पेंटिंग के लिए भी जानी जाती हैं।

Image credits: social media
दीप्ति नवल का अमेरिका में बीता बचपन
Hindi

दीप्ति नवल का अमेरिका में बीता बचपन

अमृतसर में जन्म लेने के बाद दीप्ति नवल का बचपन अमरीका के न्यूयार्क में बीता । दरअसल उनके पिता यहां सिटी यूनिवर्सिटी में लेक्चरर थे।

Image credits: social media
बचपन से ही था पेंटिंग और फोटोग्राफी का शौक
Hindi

बचपन से ही था पेंटिंग और फोटोग्राफी का शौक

दीप्ति नवल को चित्रकारी एवं फोटोग्राफी का शौक अमेरिका में ही लग गया था। एक्टिंग की दुनिया में तो वे किस्मत से आ गईं।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया के शहरों में लगी प्रदर्शनी

दीप्ति नवल की पेंटिंग्स का एग्जीविशन न्यूयॉर्क ( 1978), लंदन, दिल्ली जैसे कई शहरों में लग चुका है। 

Image credits: social media
Hindi

दीप्ति नवल की लाखों में बिक पेंटिंग्स

भारत के फेमस  जहांगीर आर्ट गैलरी ( 1995) में भी उनके चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

मॉडर्न आर्ट के लिए फेमस

दीप्ति नवल ने ननों, कुमाऊं इलाका, खूबसूरत लोकेशन और आत्म-चित्र पर कई सारी फेमस पेंटिंग्स बनाई हैं। 

Image credits: social media
Hindi

नन को दिखाया प्रेग्नेंट

दीप्ति नवल की फेमस पेंटिंग प्रेग्नेंट नन पर खासा विवाद भी हो चुका है।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी टेलेंटेड हैं दीप्ति

दीप्ति नवल को इंस्ट्रूमेंट बजाने का भी शौक है। वे एक फोटोग्राफर भी हैं। उनकी किताबें भी पब्लिश हो चुकी है।

Image credits: social media

वो एक्ट्रेस जिसे मुस्लिम होने की चुकानी पड़ी कीमत? गुरुजी ने रखी शर्त

कौन है वो हसीना, जिस पर लगा था ऐसा घिनौना आरोप, बर्बाद हुआ सबकुछ

लेडी डॉन लुक में Shruti Haasan ने दिए किलर पोज, जूतों पर टिकी निगाहें

वेदों के बारे में पूछते ही ममता कुलकर्णी की बोलती बंद ? फिर दिया जवाब