वो एक्ट्रेस जिसे मुस्लिम होने की चुकानी पड़ी कीमत? गुरुजी ने रखी शर्त
Hindi

वो एक्ट्रेस जिसे मुस्लिम होने की चुकानी पड़ी कीमत? गुरुजी ने रखी शर्त

वहीदा रहमान का बर्थडे
Hindi

वहीदा रहमान का बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान 3 फरवरी का 87 वां बर्थडे मना रही हैं। उनका जन्म साल 1938 में आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था।

Image credits: social media
वहीदा को बचपन से डांस का शौक
Hindi

वहीदा को बचपन से डांस का शौक

वहीदा रहमान को नृत्य का बड़ा शौक था, वे बचपन से ही अच्छी डांसर बनना चाहती थी।

Image credits: social media
वहीदा आंध्र प्रदेश से पहुंची चेन्नई
Hindi

वहीदा आंध्र प्रदेश से पहुंची चेन्नई

भरत नाट्यम सीखने के लिए वहीदा रहमान की मां उन्हें चेन्नई ले गई थी। यहां वे एक प्रख्यात नृत्य गुरु के पास गई थीं।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से गुरुजी ने नृत्य सिखाने से किया मना

भरत नाट्यम सिखाने वाले इस गुरु को जैसे ही पता चला कि वहीदा रहमान मुस्लिम हैं, उन्होंने डांस सिखाने से मना कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

वहीदा रहमान के सामने रखी शर्त

छोटी सी वहीदा तो गुरु से से जिद पर अड़ गईं कि उन्हें भरत नाट्यम सीखना है। इसके बाद नृत्य निर्देशक ने वहीदा के सामने एक शर्त रख दी थी।  

Image credits: social media
Hindi

वहीदा रहमान पड़ असमंजस में

वहीदा रहमान से गुरुजी ने उनकी कुंडली लाने की शर्त रख दी थी। वे मुस्लिम थी, इस वजह से उनके यहां कुंडली बनवाने का प्रचलन नहीं था। 

Image credits: social media
Hindi

गुरुजी ने बनाई वहीदा की कुंडली

वहीदा ने उन्हें अपनी जन्मतिथि और समय बताया था, इसके बाद गुरु जी ने खुद उनकी कुंडली बनाई थी।

Image credits: social media
Hindi

गुरुजी ने कर दी थी भविष्यवाणी

कुंडली देखते ही गुरु जी चौंक गए थे, उस समय ही उन्होंने भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वहीदा उनकी सर्वश्रेष्ठ शिष्या बनेगी ।

Image credits: social media

कौन है वो हसीना, जिस पर लगा था ऐसा घिनौना आरोप, बर्बाद हुआ सबकुछ

लेडी डॉन लुक में Shruti Haasan ने दिए किलर पोज, जूतों पर टिकी निगाहें

वेदों के बारे में पूछते ही ममता कुलकर्णी की बोलती बंद ? फिर दिया जवाब

मुस्लिम सरनेम वाली वो हीरोइन, सिख फिर हिंदू से की शादी, 2 लेपर्ड पाले