बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान 3 फरवरी का 87 वां बर्थडे मना रही हैं। उनका जन्म साल 1938 में आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था।
वहीदा रहमान को नृत्य का बड़ा शौक था, वे बचपन से ही अच्छी डांसर बनना चाहती थी।
भरत नाट्यम सीखने के लिए वहीदा रहमान की मां उन्हें चेन्नई ले गई थी। यहां वे एक प्रख्यात नृत्य गुरु के पास गई थीं।
भरत नाट्यम सिखाने वाले इस गुरु को जैसे ही पता चला कि वहीदा रहमान मुस्लिम हैं, उन्होंने डांस सिखाने से मना कर दिया था।
छोटी सी वहीदा तो गुरु से से जिद पर अड़ गईं कि उन्हें भरत नाट्यम सीखना है। इसके बाद नृत्य निर्देशक ने वहीदा के सामने एक शर्त रख दी थी।
वहीदा रहमान से गुरुजी ने उनकी कुंडली लाने की शर्त रख दी थी। वे मुस्लिम थी, इस वजह से उनके यहां कुंडली बनवाने का प्रचलन नहीं था।
वहीदा ने उन्हें अपनी जन्मतिथि और समय बताया था, इसके बाद गुरु जी ने खुद उनकी कुंडली बनाई थी।
कुंडली देखते ही गुरु जी चौंक गए थे, उस समय ही उन्होंने भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वहीदा उनकी सर्वश्रेष्ठ शिष्या बनेगी ।