Hindi

IND Vs NZ मैच के बीच भी डटी रही Tiger 3, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

Hindi

भारत- न्यूजीलैंड के मैच के बीच Tiger 3 देखने पहुंचे दर्शक

भारत और न्यूजलैंड के बीच खेले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत का जश्न देर रात तक जारी रहा. हालांकि इस मैच का असर टाइगर 3 पर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

15 नवंबर को टाइगर 3 की कमाई

Sacnilk.com के मुताबिक, टाइगर 3 अपने पहले बुधवार को 20 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

टाइगर 3 की कुल कमाई

मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी टाइगर 3 ने भारत में 160 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

SRK के कैमियो ने किया कमाल

टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ( Salman Khan, Katrina Kaif, Emraan Hashmi ) हैं। शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो ने फिल्म में बूस्टर का काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

टाइगर 3 का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk.com के मुताबिक टाइगर 3 ने रविवार को हिंदी बेल्ट में 43 करोड़, तेलुगु में 1.3 करोड़, तमिल में 2 लाख कलेक्ट किए हैं । इस तरह मूवी ने कुल 44.5 करोड़ कमाए  थे। 

Image credits: Facebook
Hindi

13 नवंबर को सलमान खान की फिल्म की कमाई

सोमवार को टाइगर 3 ने हिंदी 58 करोड़, तेलुगु 78 लाख, तमिल 22 लाख इस तरह कुल 59 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

14 नवंबर को एक्शन मूवी का कलेक्शन

YRF के बैनर तले बनी इस मूवी ने मंगलवार को हिंदी बेल्ट में 43.5 करोड़, तेलुगु से 4 लाख, तमिल में 1 लाख रुपए यानि कुल 44 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

भाईदूज के दिन भाईजान का क्रेज रहा बरकरार

टाइगर 3 ने अपने चौथे दिन भारत में सभी भाषाओं में लगभग 20.1 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने अब तक 167.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Image credits: google
Hindi

ND Vs NZ के मैच के बीच डटी रही टाइगर 3

भारत- न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के बीच टाइगर 3 की ये कमाई बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल भारत की पहली बैटिंग और 397 स्कोर के बाद ज्यादातर लोग टीवी से चिपके बैठे थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

टाइगर-जोया की केमेस्ट्री दर्शकों को आई पसंद

टाइगर 3 यह टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। सलमान खान और कैटरीना कैफ टाइगर और जोया के रूप में लौटे।

Image credits: instagram

कौन है वो हसीना जो खौफ के कारण रातोंरात इंडस्ट्री छोड़ भागी थी विदेश

SRK अपने एक्शन से फिर हिलाएंगे बॉक्स ऑफिस, आ रही ये नई फिल्म!

Tiger 3 तीन दिन में 200 CR पार, इस साल ये 9 हिंदी फ़िल्में कर चुकीं ऐसा

जानिए बी टाउन के किन 7 भाई-बहन की जोड़ी की बॉन्डिंग है सबसे शानदार