भारत और न्यूजलैंड के बीच खेले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत का जश्न देर रात तक जारी रहा. हालांकि इस मैच का असर टाइगर 3 पर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है।
Sacnilk.com के मुताबिक, टाइगर 3 अपने पहले बुधवार को 20 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी टाइगर 3 ने भारत में 160 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ( Salman Khan, Katrina Kaif, Emraan Hashmi ) हैं। शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो ने फिल्म में बूस्टर का काम किया है।
Sacnilk.com के मुताबिक टाइगर 3 ने रविवार को हिंदी बेल्ट में 43 करोड़, तेलुगु में 1.3 करोड़, तमिल में 2 लाख कलेक्ट किए हैं । इस तरह मूवी ने कुल 44.5 करोड़ कमाए थे।
सोमवार को टाइगर 3 ने हिंदी 58 करोड़, तेलुगु 78 लाख, तमिल 22 लाख इस तरह कुल 59 करोड़ रुपए की कमाई की है।
YRF के बैनर तले बनी इस मूवी ने मंगलवार को हिंदी बेल्ट में 43.5 करोड़, तेलुगु से 4 लाख, तमिल में 1 लाख रुपए यानि कुल 44 करोड़ रुपए कमाए हैं।
टाइगर 3 ने अपने चौथे दिन भारत में सभी भाषाओं में लगभग 20.1 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने अब तक 167.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
भारत- न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के बीच टाइगर 3 की ये कमाई बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल भारत की पहली बैटिंग और 397 स्कोर के बाद ज्यादातर लोग टीवी से चिपके बैठे थे।
टाइगर 3 यह टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। सलमान खान और कैटरीना कैफ टाइगर और जोया के रूप में लौटे।