Hindi

श्रिया सरन हैं साउथ इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस ! जानें नेटवर्थ

Hindi

श्रिया सरन का बर्थडे

दृश्यम फिल्म एक्ट्रेस श्रिया सरन 11 सितंबर को 41 वां बर्थडे मना रही हैं। साउथ स्टार का जन्म साल 1982 में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था ।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रिया सरन है साउथ की पॉप्युलर एक्ट्रेस

श्रिया सरन भले ही बॉलीवुड में गिनी चुनी फिल्मों में नज़र आई हो, लेकिन वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाइस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं ।

Image credits: our own
Hindi

श्रिया सरन है प्रोफेशनल डांसर

श्रिया सरन बेहतरीन डांसर हैं । उन्होंने कथक डांस की बकायदा शिक्षा हासिल की है । श्रिया फिल्मों के साथ स्टेज शो भी करती हैं । उन्होंने दुनिया के कई देशों में परफॉरमेंस दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रिया सरन ने किया फीस में इजाफा

श्रिया सरन साउथ फिल्मों की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस हैं । RRR के सुपरहिट होने के बाद श्रिया ने अपनी फीस में इजाफा किया है।

Image credits: our own
Hindi

श्रिया सरन वसूलती है करोड़ों में फीस

श्रिया सरन अब एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए तक की फीस वसूलती हैं । साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेट वर्थ 75 करोड़ रुपए है ।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रिया सरन करती है विज्ञापनों से कमाई

श्रिया सरन कई नामचीन ब्रांड्स सैमसंग, द स्वेरवे, आर फॉर रैबिट में नज़र आ चुकी हैं। वे विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

श्रिया सरन का मुंबई में आलीशान घर

श्रिया सरन के पास मुंबई में एक लग्जीरियस अपार्टमेंट है । वे यहां अपने विदेशी पति आंद्रेई कोशेव के साथ रहती हैं। श्रिया की एक बेटी भी है, जिसका नाम राधा है।  

Image credits: Instagram
Hindi

श्रिया सरन ने कई भाषाओं की फिल्मों में किया काम

श्रिया सरन ने साल 2001 में तेलुगु मूवी से इष्टम से अपने करियर की शुरूआत की थी। एक्ट्रेस ने हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, और मलयालम सहित कई भाषाओं के प्रोजेक्ट पर काम किया है ।

Image credits: our own
Hindi

श्रिया सरन ने किया प्रॉपर्टी में इंवेस्ट

 मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक  श्रिया सरन ने कई प्रॉपर्टीज़ में इंवेस्ट किया है।  हालांकि इस बारे में कोई इंफर्मेशन शेयर नहीं की गई है। 

Image credits: Instagram

सनी देओल आखिर क्यों नहीं पढ़ते फिल्म के डायलॉग और स्क्रिप्ट

SRK की 10 सबसे महंगी फ़िल्में, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा इनका हाल

एक साल में 2 हजार करोड़ कमाने वाले पहले एक्टर बनेंगे शाहरुख खान !

'ग़दर 2' HIT होते ही सनी देओल ने फीस 50 करोड़ तक बढ़ाई? एक्टर ने यह कहा