Hindi

'ग़दर 2' HIT होते ही सनी देओल ने फीस 50 करोड़ तक बढ़ाई? एक्टर ने यह कहा

Hindi

सनी देओल ने 50 करोड़ की अपनी फीस?

कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि 'ग़दर 2' की अपार सफलता के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दी है।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल ने दी वायरल दावे पर प्रतिक्रिया

सनी देओल ने वायरल दावे पर प्रतिक्रिया दी है और इसका खंडन किया है। उन्होंने रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में कहा कि वे पैसों के लिए फ़िल्में नहीं करते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

यह है सनी देओल का पूरा बयान

सनी ने कहा, "पैसे क्या लेने हैं, नहीं लेने हैं। वो तो प्रोड्यूसर...वही देगा, जितना उसे पता है, वह बना सकता है। एक्टर इस हिसाब से भी लेता है कि वह कमाई में कितनी मदद कर सकता है।"

Image credits: Facebook
Hindi

अगर प्रोड्यूसर दे सकता है तो ठीक है: सनी देओल

सनी देओल कहते हैं, "अगर प्रोड्यूसर को लगता है कि वह इतना दे सकते हैं तो ठीक है। मैं ये नहीं कहूंगा कि नहीं मैं नहीं करूंगा। मुझे इतना नहीं मिला।"

Image credits: Facebook
Hindi

मैं प्रोजेक्ट पर बर्डन नहीं बनना चाहता : सनी देओल

सनी देओल ने आगे कहा, "मैं ऐसे काम नहीं करता। मैं उस पॉजिशन पर रहना पसंद करता हूं, जहां मैं प्रोजेक्ट के ऊपर बोझ ना बनूं।"

Image credits: Facebook
Hindi

'ग़दर 2' को आने में देरी क्यों हुई?

सनी बताते हैं, "इसमें देरी कोविड महामारी की वजह से हुई। जब उन्होंने (अनिल शर्मा, डायरेक्टर) मुझे आइडिया बताया तो मुझे यह बहुत पसंद आया और तभी से मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया।"

Image credits: Facebook
Hindi

512 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी 'ग़दर 2'

'ग़दर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 512.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह शाहरुख़ खान की 'पठान' के बाद अब तक की दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म साबित हुई है।

Image Credits: Facebook