कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि 'ग़दर 2' की अपार सफलता के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दी है।
सनी देओल ने वायरल दावे पर प्रतिक्रिया दी है और इसका खंडन किया है। उन्होंने रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में कहा कि वे पैसों के लिए फ़िल्में नहीं करते हैं।
सनी ने कहा, "पैसे क्या लेने हैं, नहीं लेने हैं। वो तो प्रोड्यूसर...वही देगा, जितना उसे पता है, वह बना सकता है। एक्टर इस हिसाब से भी लेता है कि वह कमाई में कितनी मदद कर सकता है।"
सनी देओल कहते हैं, "अगर प्रोड्यूसर को लगता है कि वह इतना दे सकते हैं तो ठीक है। मैं ये नहीं कहूंगा कि नहीं मैं नहीं करूंगा। मुझे इतना नहीं मिला।"
सनी देओल ने आगे कहा, "मैं ऐसे काम नहीं करता। मैं उस पॉजिशन पर रहना पसंद करता हूं, जहां मैं प्रोजेक्ट के ऊपर बोझ ना बनूं।"
सनी बताते हैं, "इसमें देरी कोविड महामारी की वजह से हुई। जब उन्होंने (अनिल शर्मा, डायरेक्टर) मुझे आइडिया बताया तो मुझे यह बहुत पसंद आया और तभी से मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया।"
'ग़दर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 512.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह शाहरुख़ खान की 'पठान' के बाद अब तक की दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म साबित हुई है।