Hindi

पाकिस्तान में रहता है शाहरुख़ खान का पूरा परिवार, देखें भाई-बहन की Pics

Hindi

'जवान' शाहरुख़ खान का परिवार

शाहरुख़ खान का परिवार काफी बड़ा है। उनकी फैमिली के आधे लोग हिंदुस्तान में रहते हैं तो आधे फैमिली मेंबर्स पाकिस्तान में रह रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

भारत में शाहरुख़ खान और उनकी फैमिली

भारत में शाहरुख़ खान, उनकी पत्नी गौरी खान, तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम और उनकी बहन शहनाज लालारुख खान रहते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

वकील थे शाहरुख़ खान के पिता

शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद वकील थे, उनके दादा चीफ इंजीनियर थे और उनकी मां मजिस्ट्रेट रहीं हैं तो वहीं उनकी चचेरी बहन डिस्ट्रिक्ट काउंसलर रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पाकिस्तान में SRK के चाचा का परिवार

1947 में जब बंटवारा हुआ, तब शाहरुख़ के चाचा गुलाम मोहम्मद गामा पाकिस्तान में रह गए और पिता दिल्ली आ गए। शाहरुख़ के चाचा का परिवार अब भी पाकिस्तान के पेशावर में रहता है।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान के चाचा के तीन बच्चे

शाहरुख़ खान के चाचा गुलाम मोहम्मद गामा के दो बेटे मंसूर और मक़सूद और एक बेटी नूरजहां हुए। मंसूर पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में बांस की सीढ़ियां बनाने का काम करते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान मक़सूद के ज्यादा करीब

एक बातचीत में मंसूर खान ने बताया था कि शाहरुख़ खान उनके छोटे भाई मक़सूद खान के बेहद करीब हैं। हालांकि, उनके मुताबिक़, एसआरके लंबे समय से पेशावर नहीं गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

1978 में पहली बार पेशावर गए थे शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान 1978 में अपने पिता के साथ पहली बार पेशावर गए थे। उन्हें पेशावर के आसपास के इलाकों में से स्वात क्षेत्र काफी पसंद हुआ करता था। वे पेशावरी चप्पलों के भी शौक़ीन हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान की कजिन ढाई साल मुंबई में रही

शाहरुख़ खान की चचेरी बहन मुन्नी यानी नूरजहां मुंबई में ढाई साल तक उनके साथ रही थीं। यह 1997 की बात है। नूरजहां ने एसआरके के नाम पर अपने बेटे का नाम भी शाहरुख़ रखा है।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान के पिता 6 भाई-बहन थे

SRK के दादा मीर जान मोहम्मद की 6 संतानें मियां मोहम्मद, गुलाम मोहम्मद, अल्लाह बख्श, खान मोहम्मद, ताज मोहम्मद, खेर जान (बेटी) हुईं। खेर,अल्लाह बख्श, मियां मोहम्मद ने शादी नहीं की।

Image credits: Facebook

अक्षय कुमार की वो 7 फिल्में जिसका सबको इंतजार, जानें कब होगी रिलीज

अनुराग कश्यप हैं कंट्रोवर्सी किंग, मोदी सरकार के खिलाफ हैं मुखर

इन 10 फिल्मों को पछाड़ सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली मूवी बनी SRK की जवान

देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म Gadar 2 के निशाने पर अब SRK की पठान