Hindi

सनी देओल फिल्म साइन करते वक्त क्यों नहीं पढ़ते डायलॉग और स्क्रिप्ट

Hindi

गदर 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे सनी देओल

सनी देओल की गदर 2 : द कथा कंटीन्यूज थिएटर पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एक्टर इसकी सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

डायलॉग डिलीवरी है सनी देओल की सबसे बड़ी ताकत

सनी देओल अपने नेचुरल एक्टिंग से किरदारों में जान फूंक देते हैं । वो अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल नही पढ़ते फिल्म की स्क्रिप्ट

 एक इंटरव्यू में सनी देओल ने खुलासा किया कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी स्क्रिप्ट और डायलॉग नहीं पढ़ते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

डायलॉग पढ़ने से बचते थे सनी देओल

सनी देओल ने कहा, "मैं कभी कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता क्योंकि मैं डिस्लेक्सिक हूं । मैं कभी कोई डायलॉग नहीं पढ़ता, मैं उन्हें महसूस करता हूं और इमोशन में डेलीब्रेट करता हूं।

Image credits: Facebook
Hindi

डायरेक्टर से बता देते थे अपनी कमी

सनी देओल ने बताया कि जब कोई डायरेक्टर मुझे स्क्रिप्ट देता है, तो मैं उसे  पढ़ता नहीं हूं। सुनाने के लिए कहता हूं।" फिर मैं उसे अपने अंदाज में कहता हूं । 

Image credits: Facebook
Hindi

डायलॉग पढ़ने की बजाए सुनना करते हैं पसंद

सनी देओल मानते हैं कि अगर मैं डायलॉग सुनता हूं, तब मेरे लिए पढ़ना आसान हो जाता है। मैं उसे बेहतर ढंग से समझ सकता हूं। इसके बाद मैं उसे एक्टिंग में कन्वर्ट करता हूं।  

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल को स्कूल में पड़ते थे थप्पड़

सनी देओल ने बताया कि वे अच्छे स्टूडेंट नहीं थे। इस वजह से अक्सर उनकी पिटाई होती थी । दरअसल वे डिस्लेक्सिया से पीड़ित थे। उस समय लोग इसे बहुत ज्यादा नहीं समझते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल को पसंद है परफॉर्म करना

सनी देओल ने बताया कि वे डिस्लेक्सिक होने की वजह से पब्लिकली बोलने से बचते हैं। फिल्मों में टेलीप्रॉम्प्टर से "पढ़ना" पड़ता है, जो एक रुटीन काम है। 

Image credits: Facebook
Hindi

गुस्सैल एक्टर के किरदार में सुपरहिट हैं सनी देओल

सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बलिष्ठ एक्टर में शुमार किए जाते हैं । एक्टर ने अपने करियर में एक क्रोधी नायक की भूमिकाएं सबसे ज्यादा की हैं।

Image credits: Facebook

SRK की 10 सबसे महंगी फ़िल्में, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा इनका हाल

एक साल में 2 हजार करोड़ कमाने वाले पहले एक्टर बनेंगे शाहरुख खान !

'ग़दर 2' HIT होते ही सनी देओल ने फीस 50 करोड़ तक बढ़ाई? एक्टर ने यह कहा

पाकिस्तान में रहता है शाहरुख़ खान का पूरा परिवार, देखें भाई-बहन की Pics