Hindi

इमरान हाशमी ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार देखिए एक्टर का कार कलेक्शन

Hindi

इमरान ने खरीदी लग्जरी कार

इमरान हाशमी ने नई लग्जरी रोल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज कार खरीदी है। हाल ही में उन्हें मुंबई में अपनी नई कार में जाते हुए स्पॉट किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

इतनी है इमरान की कार की कीमत

इमरान ने जो कार खरीदी है, उसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.25 करोड़ रुपए है। यह भारत की सबसे महंगी कारों में से एक है।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरान ने इस दिन खरीदी कार

रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान हाशमी ने 11 जनवरी को इस कार को खरीदा है, जिसकी डिलीवरी उन्होंने 12 जनवरी को ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरान से पहले इस सुपरस्टार के पास थी यह कार

खास बात तो यह है कि इमरान हाशमी ने इस गाड़ी को खरीदकर कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। इस कार को इमरान से पहले शाहरुख खान ने खरीदा था।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरान हैं लग्जरी कार के शौकीन

इमरान हाशमी लग्जरी कार के शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में 2 करोड़ 30 लाख की मर्सिडीज़ मेबैक S560 है और 3 करोड़ 79 लाख की लैंबोर्गिनी हुराकेन।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरान के पास हैं यह कार

इसके साथ ही 1 करोड़ 58 लाख की ऑडी A8, 2 करोड़ 41 लाख की लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग और 2 करोड़ 80 लाख की लैंबोर्गिनी गैलार्डो भी है।

Image credits: Social Media

10 साल 5 फिल्में, 2 हुईं डिजास्टर, हर दिन 3.26 लाख कमाता है ये एक्टर

मैं अटल हूं से चकदा एक्सप्रेस तक, 2024 में रिलीज हो रहीं यह 6 बायोपिक

नहीं चला Merry Christmas का जादू, पहले दिन BO पर कमाए मात्र इतने करोड़

कौन सी है सलमान-SRK की 1st मूवी, जिसने तहलका मचा कमाए थे बजट से 7 गुना